वाहन की टक्कर से बाइक सवार हलवाई की मौत: शाजापुर में आगरा-मुंबई हाईवे पर हादसा, राजगढ़ का रहने वाला था युवक – shajapur (MP) News

वाहन की टक्कर से बाइक सवार हलवाई की मौत:  शाजापुर में आगरा-मुंबई हाईवे पर हादसा, राजगढ़ का रहने वाला था युवक – shajapur (MP) News


शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे 52 पर गुरुवार रात सड़क हादसा हो गया। जलोदा रोड के पास एक वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

.

हादसे की सूचना मिलते ही सुनेरा थाने की पुलिस और डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल शाजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

टक्कर मारने के बाद वाहन फरार

अस्पताल पुलिस चौकी के पदस्थ प्रधान आरक्षक पदम सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मुकेश पिता घासीलाल (निवासी खजुरिया घाट, थाना नीमा चौहान, तहसील सारंगपुर, जिला राजगढ़) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, मृतक देवास में हलवाई का काम करता था। गुरुवार शाम को अपने घर राजगढ़ लौट रहा था। रात करीब 8 बजे जब वह जलोदा रोड के पास पहुंचा, तभी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। शुक्रवार सुबह शव परिजनों को सौंपा जाएगा।



Source link