विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज IND vs SA: भारत के पास नंबर-1 पर पहुंचने का मौका, साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट में 2 बार हरा चुका

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज IND vs SA:  भारत के पास नंबर-1 पर पहुंचने का मौका, साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट में 2 बार हरा चुका


विशाखापट्टनम11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 10वां मैच आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। विशाखापट्टनम के डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 2.30 बजे होना है।

इंडिया विमेंस टीम पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। टीम आज का मैच जीतकर टॉप पर पहुंच सकती है। साउथ अफ्रीका को पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने हराया, टीम ने दूसरे मुकाबले में वापसी की और न्यूजीलैंड को हराकर पहली जीत दर्ज की।

भारत ने 61% वनडे हराए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 33 विमेंस वनडे खेले गए। 20 में इंडिया और 12 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 5 मैच खेले गए, 3 में भारत और 2 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली।

दोनों टीमें 1997 के वर्ल्ड कप में पहली बार भिड़ी थीं, तब इंडिया ने 5 विकेट से बाजी मारी थी। 2013 तक दोनों के बीच 7 ही मैच हुए। भारत ने 4 और साउथ अफ्रीका ने 2 मैच जीते। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। 2014 से दोनों ने 26 वनडे खेल लिए। 10 में साउथ अफ्रीका और 16 में भारत को जीत मिली। दोनों के बीच पिछले 5 मैच भी भारत ने ही जीते हैं।

विशाखापट्टनम में टूर्नामेंट का पहला मैच डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के 5 मैच खेले जाने हैं, जिसकी शुरुआत आज से होने जा रही है। यहां 2010 से 2014 के बीच ही विमेंस वनडे खेले गए थे। तब 5 मुकाबलों में 4 बार चेज करने वाली टीमों को जीत मिली। ऐसे में आज टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग चुन सकती है।

दीप्ति टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर भारत की ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर हैं, उन्होंने 2 ही मुकाबलों में 6 विकेट झटक लिए हैं। उनके बाद क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 4-4 विकेट झटके हैं। बैटर्स में हरलीन देओल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 94 रन बनाए हैं। उनके बाद दीप्ति ने 79 रन बनाए हैं। स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बैट से अब तक कुछ खास रन नहीं निकले हैं, ऐसे में दोनों आज अहम किरदार निभा सकती हैं।

ताजमिन ब्रिट्ज शतक लगा चुकीं साउथ अफ्रीका की टीम पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 69 रन पर सिमट गई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम को ताजमिन ब्रिट्ज और सुने लुस ने वापसी कराई। ब्रिट्ज ने शतक लगाया, वहीं लुस ने 83 रन की पारी खेली। गेंदबाजों में नोन्कुलुलेको मलाबा 4 विकेट लेकर टॉप पर हैं। टीम को दूसरे बॉलर्स से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

आज बारिश की भारी संभावना विशाखापट्टनम के 65% इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना है। मैच के दौरान दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक बारिश के कारण खेल होने की संभावना कम है। 6 बजे के बाद बारिश कम हो सकती है, ऐसे में अगर मैनेजमेंट ग्राउंड सूखाने में सफल रहा तो कुछ ओवर कम कराने के बाद मैच पूरा किया जा सकता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर/श्री चरणी, रेणुका ठाकुर, क्रांति गौड़।

साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारिजान कैप, अनेके बोश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नदिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, आयाबोंगा खाका और नोन्कुलुलेको मलाबा।

खबरें और भी हैं…



Source link