विहिप का ईसाई मिशनरियों पर धर्मांतरण कराने का आरोप: जिलाध्यक्ष ने कहा- रुपए देकर ललचाते हैं, विदेशों से फंडिंग की जांच कर कार्रवाई हो – Sehore News

विहिप का ईसाई मिशनरियों पर धर्मांतरण कराने का आरोप:  जिलाध्यक्ष ने कहा- रुपए देकर ललचाते हैं, विदेशों से फंडिंग की जांच कर कार्रवाई हो – Sehore News



सीहोर में बजरंग दल के अध्यक्ष ने ईसाई मिशनरियों की ओर से हिंदुओं का कन्वर्जन कराने की बात कही है। आरोप है कि ईसाई मिशनरी स्वास्थ्य और आर्थिक सुविधाओं का कहकर धर्मांतरण के लिए उकसाते हैं।गुरुवार को सकल हिन्दू सनातनी समाज ने धर्म बचाओ समिति की इछावर ब्

.

यह रैली दशहरा मैदान से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची, जहां एसडीएम स्वाति मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा गया। रैली लव जिहाद, लैंड जिहाद और धर्मांतरण के विरोध में आयोजित की गई। ज्ञापन में धर्मांतरण के आरोपियों के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग की गई।

इसके अतिरिक्त, शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर संचालित उन संस्थाओं को तत्काल बंद करने की मांग की गई जो धर्मांतरण में शामिल हैं। विदेशों से फंडिंग प्राप्त करने वाले ऐसे एनजीओ पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की गई जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक सहायता देकर लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसाते हैं।

बजरंग दल के जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के जंगलों में बसे जनजातीय समुदाय के लोगों को मिशनरी संगठन स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक सहायता के बहाने धर्मांतरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के कारण जनजातीय समुदाय की कई जातियां विलुप्ति के कगार पर हैं।

कुशवाहा ने लव जिहाद और लैंड जिहाद की घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की, जिससे संपूर्ण हिन्दू सनातनी समाज में असंतोष है। उन्होंने शासन-प्रशासन से जिहादियों और धर्मांतरण के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। कुशवाहा ने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की गई, तो सनातनी हिन्दू समाज को धर्म की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं।



Source link