शासकीय कॉलेज कोलारस में निकला 4 फीट लंबा सांप: सर्पमित्र ने सुरक्षित पकड़ा, छात्रों में मची अफरा-तफरी – Shivpuri News

शासकीय कॉलेज कोलारस में निकला 4 फीट लंबा सांप:  सर्पमित्र ने सुरक्षित पकड़ा, छात्रों में मची अफरा-तफरी – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में गुरुवार दोपहर शासकीय कॉलेज परिसर में एक सांप निकलने से हड़कंप मच गया। राई रोड स्थित कॉलेज में सांप को रेंगता देख छात्र-छात्राएं और प्रोफेसर दहशत में आ गए।

.

यह घटना गुरुवार दोपहर की है, जब कॉलेज परिसर में अचानक एक सांप दिखाई दिया। सांप को तेजी से इधर-उधर घूमते देख कॉलेज में मौजूद प्रोफेसरों और छात्रों में भगदड़ मच गई। तत्काल कॉलेज प्रशासन ने सर्पमित्र को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही सर्पमित्र कृष्ण गोस्वामी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कैचर स्टिक की मदद से सांप को सुरक्षित पकड़ लिया। गोस्वामी ने बताया कि यह रेड स्नेक (घोड़ा पछाड़) प्रजाति का सांप था, जिसकी लंबाई लगभग 4 फीट थी। सांप को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।

सर्पमित्र की तत्परता और सूझबूझ से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इस घटना के बाद कॉलेज में मौजूद सभी ने राहत की सांस ली।

सर्पमित्र कृष्ण गोस्वामी ने लोगों से अपील की है कि सांप दिखाई देने पर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत सर्पमित्र या वन विभाग को सूचित करें, ताकि उसे सुरक्षित रूप से पकड़ा जा सके।



Source link