शाहपुरा की त्रिलंगा-गुलमोहर कॉलोनी के अंदर सड़क के बीचों-बीच गड्ढा हो गया। यहां से नाला सड़क से क्रॉस होते हुए जाता है। इस कारण यह गड्ढा खतरनाक हो गया है। यहां पर करीब 850 घर के लोगों का आना-जाना होता है। रहवासी तीन दिन से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब
.
हालांकि सहायक इंजीनियर का कहना है कि शिकायत बुधवार दोपहर 3.30 बजे आई। निगम की एकमात्र सड़क नहीं है, जो खराब हैं। शहर में 38 इलाकों में तो खराब सड़कों को ठीक करने और नई बनाने के लिए टेंडर भी जारी हो चुके हैं। बारिश के बाद हर दिन 10 से ज्यादा शिकायतें निगम तक सड़क खराब होने की पहुंची।
शिकायत, फिर भी समाधान नहीं
शाहपुरा हाउस ओनर एसोसिएशन के सह सचिव नवीन चौहान ने बताया कि सोसायटी में 850 घर हैं। यहां से 15 से 20 चौड़ा बड़ा नाला शाहपुरा तक जाता है। यह बीच में कई जगह रोड क्रॉस करता है। इस पर त्रिलंगा और गुलमोहर की रोड में मकान नंबर-444 के सामने तीन दिन पहले एक बड़ा गड्ढा हो गया।
हमने इसकी शिकायत निगम से की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। मकान मालिक धीरेंद्र गुप्ता ने भी सीएम हेल्प लाइन 181 पर शिकायत की, लेकिन किसी ने पूछा तक नहीं। दिन में यहां से निकलने में डर लगने लगा है। रात को अंधेरा रहता है। ऐसे में इससे कभी भी कोई घटना हो सकती है। निगम का कहना है कि जल्द ही ठीक करा देंगे, लेकिन अब तक कोई नहीं आया।
^बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नवीन चौहान का फोन आया था। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। अगले चौबीस घंटों में हब उसे ठीक करवा देंगे। तीन दिन पहले कोई शिकायत नहीं आई। – मयंक शर्मा, सहायक इंजीनियर जोन-6