सहवाग स्टाइल में छक्का लगाकर तोड़ा 28 साल पुराना रिकॉर्ड, मंधाना का सुपर शो

सहवाग स्टाइल में छक्का लगाकर तोड़ा 28 साल पुराना रिकॉर्ड, मंधाना का सुपर शो


Last Updated:

कहते हैं रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते है अब तक एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा ODI रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम था. क्लार्क ने साल 1997 में 970 रन बनाए थे. अब स्मृति मंधाना इस मामले में उनसे आगे निकल गई हैं. यह भी बताते चलें कि महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई बल्लेबाज एक साल के भीतर 1,000 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका है.

स्मृति मंधाना एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किया अपने नाम

नई दिल्ली. महिला क्रिकेट की दुनिया में एक बार फिर से चमकती हुई एक नई रोशनी  देखने को मिली है, जब स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम के मैदान पर वर्ल्ड कप के एक अहम मैच में एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया, जिसने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से न केवल टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि महिला क्रिकेट को नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाली सुपरस्टार के रूप में खुद को स्थापित किया. यह प्रदर्शन न केवल उनके व्यक्तिगत सफर की सफलता है, बल्कि पूरे महिला क्रिकेट जगत के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत भी बन गया है.

कहते हैं रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते है अब तक एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा ODI रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम था. क्लार्क ने साल 1997 में 970 रन बनाए थे. अब स्मृति मंधाना इस मामले में उनसे आगे निकल गई हैं. यह भी बताते चलें कि महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई बल्लेबाज एक साल के भीतर 1,000 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका है.

मंधाना मैजिक चालू है

स्मृति मंधाना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरी और इस वर्ल्ड कप के हर मैच की तरह अच्छे स्टार्ट को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाई और 23 रन बनाकर आउट हुईं. पर अपनी इस पारी के दौरान वो  साल 2025में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर गई .इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट मौजूद हैं, जिन्होंने 2022 में 882 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की डेबी हॉकले ने 1997 में 880 रन बनाए थे.  एमी सैटरथवेट ने 2016 में एक कैलेंडर ईयर में वनडे में 853 रन बनाए थे. स्मृति मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने के भी करीब हैं. वो ऐसा करने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर होंगी. उनसे पहले सिर्फ मिताली राज ऐसा कर पाई थीं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 7805 रन बनाए थे. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मिताली के ही नाम है.

वर्ल्ड कप में स्मृति का बल्ला शांत है 

आईसीसी  महिला वर्ल्ड कप में भी बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज का बोलबाला देखने को मिला है. हलांकि इस बार के वर्ल्ड कप में  मंधाना ने 18 के औसत से सिर्फ 54 रन ही बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 72.97 का देखने को मिला है. वहीं वर्ल्ड कप से पहले मंधाना ने 14 पारियों में लगभग 66 के औसत से 928 रन बनाए थे. स्मृति मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने के भी करीब हैं. वो ऐसा करने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर होंगी. उनसे पहले सिर्फ मिताली राज ऐसा कर पाई थीं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 7805 रन बनाए थे. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मिताली के ही नाम है.

homecricket

सहवाग स्टाइल में छक्का लगाकर तोड़ा 28 साल पुराना रिकॉर्ड, मंधाना का सुपर शो



Source link