सांसद खेल महोत्सव: क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिताएं 15 अक्टूबर तक: हरदा जिले के 20 संकुलों पर हो रहा आयोजन – Harda News

सांसद खेल महोत्सव: क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिताएं 15 अक्टूबर तक:  हरदा जिले के 20 संकुलों पर हो रहा आयोजन – Harda News



सांसद खेल महोत्सव के तहत हरदा जिले में 15 अक्टूबर तक क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। ये प्रतियोगिताएं जिले के 20 संकुलों पर हो रही हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों के इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता 8 अक्टूबर से 15 अक्

.

चयनित खिलाड़ी विकासखंड प्रतियोगिता में शामिल होंगे

ब्लॉक समन्वयक सलमा खान ने बताया कि क्लस्टर स्तर पर खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, तैराकी और पिट्टू जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है। यह एक ओपन प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन संकुल प्राचार्य, शिक्षक और ग्राम पंचायत सचिव के सहयोग से किया जा रहा है। संकुल स्तर पर चयनित खिलाड़ी 17 नवंबर से आयोजित होने वाली विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। यह चयन प्रक्रिया खिलाड़ियों को अगले स्तर पर पहुंचने का अवसर प्रदान करेगी।

इन जगहों पर हो रही प्रतियोगिता सलमा खान ने बताया कि 9 अक्टूबर को हरदा के बालागांव, टिमरनी के सोडलपुर, खिरकिया के पिपल्या और दीपगांव कला में क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिताएं हो रही है। 10 अक्टूबर को हरदा के खेड़ा, टिमरनी के शासकीय कन्या शाला रहटगांव व उत्कृष्ट विद्यालय व खिरकिया के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांदला में प्रतियोगिताएं होंगी। इसी प्रकार, 11 अक्टूबर को हरदा के हंडिया, टिमरनी के बालक शाला रहटगांव व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी, तथा खिरकिया के सांदिपनी स्कूल में आयोजन होगा। इसके अलावा, 13 अक्टूबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा, टिमरनी के छीपानेर/करताना और खिरकिया के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रतियोगिताएं होंगी। 14 अक्टूबर को महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा, टिमरनी के बाजनिया/बिच्छापुर और खिरकिया के चारूवा में क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

300 खिलाड़ियों ने भाग लिया

जिले में 8 अक्टूबर से संकुल स्तर की प्रतियोगिताएं शुरू हो चुकी हैं। मसनगांव, चारखेड़ा और सिराली के संकुलों में एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी और वॉलीबॉल जैसे खेलों का आयोजन किया गया। संकुल स्तर पर लगभग प्रत्येक ब्लॉक में 300 खिलाड़ियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। संकुल पर बनी समिति ने आयोजन करवाया।



Source link