इंदौर के खजराना इलाके में बुधवार सिटी बस डिपो में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड पर लोहे का भारी गेट गिर गया। उन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शाम को उनकी मौत हो गई।
.
मृतक का नाम गौरीशंकर कश्यप (59) है। वह कृष्णबाग कॉलोनी में रहते थे और पिछले एक साल से बस डिपो में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे। बुधवार सुबह करीब 9 बजे वह डिपो के बाहर लोहे का गेट लगा रहे थे। इसी दौरान एक तरफ का गेट निकलकर उन पर गिर गया।
पास ही कचरा प्लांट में काम कर रहे लोगों ने देखा कि वह गेट के नीचे दबे हुए हैं। करीब 10 लोगों ने मिलकर गेट हटाया और उन्हें बाहर निकाला।
पुलिस जांच में जुटी
गौरीशंकर को तुरंत एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शाम को उनकी मौत हो गई। वह एक निजी कंपनी के ठेके पर काम कर रहे थे। उनके परिवार में तीन बेटे हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ। पुलिस यह भी देख रही है कि कहीं डिपो में किसी की लापरवाही की वजह से तो यह हादसा नहीं हुआ।