जबलपुर के हनुमानताल और नया मोहल्ला में लगे विवादित ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर को आज जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम की टीम के साथ मिलकर हटाने की कार्रवाई की, हालांकि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया, और पुलिस से पूछा कि इस पोस्टर मे
.
पोस्टर हटाने के दौरान पुलिस बल तैनात रहा।
गुरुवार को जिला प्रशासन, ओमती थाना पुलिस और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी तरह का पोस्टर लगाना है, तो प्रशासन से अनुमति ली जाए। दरअसल कुछ दिनों पहले शहर के कुछ इलाकों में रातों-रात पोस्टर लगा दिए गए, जिसमें बड़े,बड़े अक्षरों में आई लव मोहम्मद लिखा हुआ था।
शहर के मोहम्मदी गेट और हनुमानताल के पास ‘आई लव मोहम्मद’ का लगा पोस्टर जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो उसे देख हिंदू भड़क उठे, उनका कहना था कि इस तरह के पोस्टर लगाकर शहर की फिजा को खराब किया जा रहा है, और शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है। जबलपुर में हिंदू सेवा परिषद ने पोस्टर लगाए जाने का पुरजोर विरोध भी किया था।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर के मंदिरों में ‘आई लव श्रीराम’ के पोस्टर लगाना शुरू किया तो, दूसरी तरफ ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर लगाने के बाद पुलिस का खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर विशेष समुदाय द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था। गुरुवार की शाम को नया मोहल्ला में लगे बैनर और पोस्टर को हटाने की कार्रवाई की गई।