पश्चिम रेलवे के द्वारा उज्जैन स्टेशन पर 11 से 15 अक्टूबर तक यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जाएगा। ऐसे में कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इनमें सीकर के रास्ते चलने वाली बीकानेर- साईनगर शिर्डी-बीकानेर ट्रेन भी शामिल है। 11 और 12 अक्टूबर को यह बद
.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 04715,बीकानेर-साईनगर शिर्डी ट्रेन 11 अक्टूबर को बीकानेर से रवाना होने के बाद बदले हुए रूट कोटा-सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा-भोपाल होकर संचालित होगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 04716,साईनगर शिर्डी-बीकानेर ट्रेन 12 अक्टूबर को साईनगर शिर्डी से रवाना होने के बाद भोपाल निशातपुरा-बीना-गुना-सोगरिया-कोटा होकर संचालित होगी।
इन दोनों ही ट्रेन का उज्जैन,नागदा,शामगढ़, रामगंज मंडी स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। बता दें कि यह दोनों ट्रेन सीकर स्टेशन के रास्ते होकर चलती है। इन ट्रेनों का सीकर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए ठहराव भी होता है।