30 साल पुराना रिकॉर्ड स्वाहा…वैभव सूर्यवंशी की टीम ने बनाया नया रिकॉर्ड

30 साल पुराना रिकॉर्ड स्वाहा…वैभव सूर्यवंशी की टीम ने बनाया नया रिकॉर्ड


Last Updated:

इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली. अंतिम टेस्ट मैच दूसरे दिन खत्म हो गया. भारत ने सबसे कम दिन में यूथ टेस्ट जीतकर 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

इंडिया अंडर 19 टीम ने रचा इतिहास.

नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 यूथ टेस्ट मैचों में 133 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक जड़ा. भारतीय टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट दो दिन के भीतर जीत लिया. इस सीरीज में भारत का दबदबा रहा. भारतीय टीम ने इस दौरान अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. वैभव सूर्यवंशी की टीम ने यूथ टेस्ट मैच को सबसे कम समय में जीतकर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. भारतीय टीम ने इस दौरान 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारत ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था.

आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली इंडिया अंडर 19 टीम ने तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया पर 7 विकेट से जीत के साथ की. भारत ने दूसरे मैच में 51 रनों से जीत दर्ज की. तीसरे मैच में भारत ने घरेलू टीम को 167 रनों से करारी शिकस्त दी. भारत ने दो मैचों की युवा टेस्ट सीरीज की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया पर पारी और 58 रनों की जीत के साथ की. भारत ने दोनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया का सफाया किया और दूसरा युवा टेस्ट 7 विकेट से जीत लिया. इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया और 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारत के नाम सबसे कम समय में यूथ टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

इंडिया अंडर 19 टीम ने रचा इतिहास.

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी दम तोड़ती दिखी
पहले मैच में ब्रिस्बेन की जानी-पहचानी परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी संघर्ष करती दिखी. ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 ने 243 और 127 रन बनाए थे.इस मैच में उसे पारी और 58 रनों से हार मिली. मैके में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का और भी बुरा हाल रहा.जहां विकेटकीपर एलेक्स ली यंग ही एकमात्र बल्लेबाज थे जो कुछ खास हद तक भारतीय गेंदबाजों के सामने डटे रहे. एलेक्स ने मैच का एकमात्र अर्धशतक बनाया. उन्होंने पहली पारी के 135 रनों में 66 रन बनाए. दूसरी पारी का हाल और भी बुरा रहा. जहां ऑस्ट्रेलिया 116 रनों पर आउट हो गया. पहली पारी में 36 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद, भारत ने कम स्कोर वाले इस मुकाबले में 81 रनों के मामूली लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

886 गेंदों तक चला दूसरा टेस्ट
भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा यूथ टेस्ट मैच 886 गेंदों तक चला. सबसे छोटा युवा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड विंडीज़ के नाम था. उन्होंने 1995 में फैसलाबाद में पाकिस्तान को हराया था. यह मैच 992 गेंदों तक चला था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन की शुरुआत भारत द्वारा अपनी पहली पारी में 144/7 के स्कोर के साथ हुई, जिसने ऑस्ट्रेलिया को 43.3 ओवर में ऑल आउट कर दिया था.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

30 साल पुराना रिकॉर्ड स्वाहा…वैभव सूर्यवंशी की टीम ने बनाया नया रिकॉर्ड



Source link