नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम 10 अक्टूबर से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ को 2-0 से हराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. शुभमन गिल ने घरेलू मैदान पर टेस्ट कप्तान के रूप में अपने युग की शुरुआत विजयी अंदाज़ में की, जब मेजबान टीम ने अहमदाबाद में पहले टेस्ट में पारी और 140 रनों से जीत हासिल की. दिल्ली की पिच का पहला नज़ारा सामने आ गया है और ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर बल्लेबाज़ों के लिए यह स्वर्ग साबित होगी.
दिल्ली की पिच कैसी होगी?
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के दूसरे मैच से एक दिन पहले, कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान रवींद्र जडेजा को अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का निरीक्षण करते देखा गया. हालाँकि दिल्ली की पिच पहले भी सफ़ेद गेंद वाले मुकाबलों में बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रही है, लेकिन लाल गेंद वाले मुकाबलों के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता. यह बताना ज़रूरी है कि इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेला गया था, जहाँ गेंद काफी नीचे रही थी और स्पिनरों ने 4 पारियों में 19 विकेट लिए थे.
जीतो टॉस बनो बॉस
पिच को देखते हुए, अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है तो मैच जीतना तय है और अगर वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करता है, तो यह देखना बाकी है कि उसका बल्लेबाजी क्रम कैसा रहता है, क्योंकि अहमदाबाद में उसे दोहरी हार का सामना करना पड़ा था. पहले टेस्ट के विपरीत, इस बार तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद नहीं है और स्पिनर्स ही मैच का रुख मोड़ सकते हैं. ऐसा लग रहा है कि बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छा समय पहले दिन हो सकता है, जबकि गेंद दूसरे दिन से टर्न होने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि स्पिनर्स उस समय अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. सतह पर अभी जो थोड़ी-बहुत घास बची है, वह संभवतः मिट्टी को बरकरार रखने के लिए ही है और दूसरे टेस्ट की शुरुआत में यह घास हट भी सकती है.
4 स्पिनर खेलने के आसार
दो साल पहले जो कुछ दिल्ली के इस ऐतिहासिक मैदान पर देखने को मिला था उसको मद्देनजर रखते हुए और मौजूदा पिच का हाल देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट 4 स्पिनर खिलाने का मन बना चुका है. यानि अक्षर पटेल की टीम में जगह बन सकती है और जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है. नई गेंद की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज के साथ नितिश रेड्डी को संभालना पड़ सकता है. अहमदबाद की पिच काफी हद तक इंग्लैंड जैसी लग रही थी जिस पर गिल को गेम प्लान बनाने में कोई दिक्कत नहीं आई पर दिल्ली में मामला थोड़ा अलग है.
संभावित प्लेइंग XI: य़शस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल,रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर,नितिश रेड्डी,अक्षर पटेल,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज