Ear Cleaning Tips: डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं…घर पर साफ करें कान में जमी गंदगी, घरेलू नुस्खा सबसे असरदार

Ear Cleaning Tips: डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं…घर पर साफ करें कान में जमी गंदगी, घरेलू नुस्खा सबसे असरदार


Last Updated:

Kaan Saaf Kaise Karein: कान में गंदगी जमा होने पर अक्सर खुजली, दर्द जैसी समस्या होने लगती है. इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलु उपाय अपना सकते हैं.

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. अक्सर लोगो के कान में मैल जमा होने के कारण कभी सुनाई नहीं देती है तो कभी खुजली की समस्या शुरू हो जाती है तो कभी कान दर्द करने लगता है. अगर आपको भी ऐसी समस्या हो रही है तो आप सबसे पहले प्राथमिकता तो डॉक्टर को दीजिए डॉक्टर को दिखाने के बाद आप घरेलू नुस्खे भी अगर आजमाते हैं तो उसको साफ कर सकते हैं. आज हम आपको आयुर्वेदिक डॉक्टर के अनुसार कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने के लिए जा रहे हैं कि जिसको अपना कर आप आसानी से आपके कान का मैल साफ कर सकते हैं.

डॉक्टर ने दी जानकारी 
लोकल 18 की टीम ने जब आयुर्वेदिक डॉक्टर दीपंकर अत्रे से बात की तो उन्होंने बताया कि मैल कई बार सुनने में दिक्कत और खुजली जैसी समस्या पैदा कर सकती है. इसे निकालने के लिए महंगे इलाज की नहीं बस कुछ घरेलू उपाय की भी जरूर पड़ती है जिससे आप साफ कर सकते हैं. इसलिए नारियल तेल जैतून का तेल बेकिंग सोडा और स्टीम थेरेपी जैसे आसान नुस्खे से आप इसको निकाल सकते हैं.

जैतून का तेल 
कान में दो-तीन बूंद गुनगुना जैतून का तेल डालें. यह मैल को मुलायम कर देता है और आसानी से बाहर निकालने में मदद करता है.

ग्लिसरीन 
दो-तीन बूंद ग्लिसरीन कान की मेल को नरम कर देता है इस से मेल धीरे-धीरे खुद बाहर आ जाता है.

नमक का पानी 
आधा कप गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर घोल बनाएं ड्रॉपर से दो-तीन बूंद डालें यह मेल को ढीला करता है.

बेकिंग सोडा का घोल 
एक चम्मच बेकिंग सोडा को आधा कप पानी में मिलाकर ड्रॉप से दो-तीन बूंद डालें आधे घंटे के बाद मेल ऊपर आ जाएगी और आप इसे सूती कपड़े की मदद से आसानी से हटा सकते हैं.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घर पर साफ करें कान में जमी गंदगी, घरेलू नुस्खा सबसे असरदार, दर्द-खुजली से राहत



Source link