Guna News: पत्नी को लेने गया था ससुराल, दामाद पर ही पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

Guna News: पत्नी को लेने गया था ससुराल, दामाद पर ही पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग


Last Updated:

Guna Crime News: गुना में दिलदहला देने वली घटना घटी. पत्नी को ससुराल लेने गए दामाद पर ही पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है…

अस्पताल में भर्ती पीड़ित.

रिपोर्ट: संदीप दीक्षित

Guna News: राघौगढ़ तहसील के जामनेर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां ससुराल वालों ने अपने दामाद पर ही पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. गंभीर रूप से झुलसे दामाद को उपचार के लिए गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

पहले डंडा मारा फिर…
जामनेर थाना क्षेत्र के निवासी हरिचरण सहरिया (30) पुत्र मल्तूराम सहरिया ने बताया कि वह अपनी पत्नी मछला बाई को लिवाने के लिए अपनी ससुराल गुजराई गांव गया था. ससुराल वालों ने उसकी पत्नी को भेजने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. हरिचरण के अनुसार, विवाद के दौरान ससुराल वालों में से एक ने पीछे से उसके सिर पर लाठी से जोरदार प्रहार किया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा.

बहोशी की हालत में लगा दी आग
बेहोशी की हालत में ससुराल वालों ने हरिचरण पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी. इस हमले में हरिचरण गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत गुना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया है.

पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने हरिचरण के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. जामनेर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.

परिवार पर संकट
हरिचरण का परिवार बेहद गरीब है और वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इस घटना के बाद उसके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान करने की मांग की जा रही है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Guna News: पत्नी को लेने गया था ससुराल, दामाद पर ही पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग



Source link