Last Updated:
IAS Viral Video, Success Story: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला IAS ऑफिसर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और हर कोई यह जानना चाहता है कि भला ये आईएएस अधिकारी हैं कौन?
IAS Viral Video, Success Story: तो आपको बता दें कि इस महिला IAS का नाम है संस्कृति जैन.संस्कृति जैन इनदिनों इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि हाल ही में मध्य प्रदेश के सिवनी से उनका ट्रांसफर हुआ. विदाई में उनके साथियों ने ऐसा अनोखा अंदाज अपनाया कि लोग भावुक हो गए. उन्हें पालकी में बिठाकर विदा किया गया, साथ में उनकी दो छोटी बेटियां भी थीं और पीछे से फिल्मी गाना पालकी में होके सवार चली बज रहा था.उनकी इस विदाई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वह IAS कैसे बनीं और उनकी यूपीएससी रैंक क्या थी?
IAS officer Sanskriti Jain: कौन हैं IAS संस्कृति जैन?
UPSC Success Story: मजाक से शुरू हुआ UPSC का सफर
संस्कृति का UPSC का सफर काफी मजेदार है. दोस्तों ने मजाक में कहा कि एक बार यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE)का एग्जाम दे दो तो उन्होंने पहली बार में परीक्षा ही पास कर ली.फिर जुनून चढ़ा और दूसरी बार में वह इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS)में चुनी गईं. तीसरी बार में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 11 हासिल की और IAS बन गईं.इस तरह वह मध्य प्रदेश कैडर की वर्ष 2015 बैच की आईएएस ऑफिसर बन गईं हैं.
IAS Sanskriti Jain Career: कई बड़े पद संभाले
संस्कृति ने कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं.वह सिवनी कलेक्टर रह चुकी हैं.साथ ही रीवा नगर निगम आयुक्त, सतना में अपर कलेक्टर, मऊगंज में SDM और आलीराजपुर-नर्मदापुरम में जिला पंचायत CEO भी रही हैं. अब भोपाल नगर निगम की कमिश्नर हैं. लोग उनकी वर्क स्टाइल और लोगों से जुड़ाव की तारीफ करते हैं.
IAS Sanskriti Jain husband: IPS पति और दो बेटियां
संस्कृति की लव स्टोरी भी खास है.उनके पति आशुतोष सिंह 2014 बैच के IPS ऑफिसर हैं. दोनों की मुलाकात लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. शादी के बाद उनके दो प्यारी बेटियां हैं जो वायरल वीडियो में भी नजर आईं. ये फैमिली IAS-IPS की शानदार जोड़ी बन गई है.
IAS Viral Video: विदाई का वीडियो वायरल
संस्कृति जैन का सिवनी से ट्रांसफर हुआ और वहां उनके स्टाफ और ऑफिसरों ने उन्हें खास तरीके से विदाई दी. उन्होंने एक सजी-धजी पालकी तैयार की जिसमें संस्कृति और उनकी बेटियां बैठीं. ये नजारा इतना इमोशनल था कि वीडियो वायरल हो गया. लोग कह रहे हैं कि ये उनके काम और प्यार का असली इनाम है. अब वह भोपाल नगर निगम की कमिश्नर बनाई गई हैं और ये वीडियो उनकी लोकप्रियता बढ़ा रहा है.
संस्कृति बन गईं मिसाल
IAS संस्कृति जैन की कहानी मेहनत,हिम्मत और सादगी की मिसाल है.पालकी में विदाई से लेकर UPSC में 11वीं रैंक तक उनका सफर तमाम उन युवाओं के लिए प्रेरक है जो यूपीएससी परीक्षा की तैयारियों में जुटे हैं.सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया है.
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें