IND vs SA LIVE: भारत- साउथ अफ्रीका में टक्कर, टॉस में देरी

IND vs SA LIVE: भारत- साउथ अफ्रीका में टक्कर, टॉस में देरी


Last Updated:

IND vs SA Live Score, Women’s World Cup 2025: भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें महिला वर्ल्ड कप 2025 ग्रुप मुकाबले में आमने सामने हैं. भारतीय टीम की नजर लगातार तीसरी जीत पर है. हरमनप्रीत कौर की सेना ने श्रीलंका और …और पढ़ें

भारत बनाम साउथ अफ्रीका लाइव अपडेट.

 नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आमने सामने हैं. भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार दो जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान को पस्त किया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप का ग्रुप मैच विशाखापत्तनम के एसीए वीसीए राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

October 9, 2025 14:38 IST

IND vs SA LIVE Score: कुछ ही देर में होगा ग्राउंड का निरीक्षण

IND vs SA LIVE Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकबले में टॉस अभी तक नहीं हो सका है. बारिश की वजह से मैदान का आउट फील्ड गीला है जिसे सूखाने का काम जारी है. अंपायर मैदान का निरीक्षण दोपहर 2:45 बजे करेंगे.

October 9, 2025 14:35 IST

IND vs SA LIVE Score: आउटफील्ड गीला होने की वजह से टॉस में देरी

IND vs SA LIVE Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच में टॉस में देरी है. आउट फील्ड गीला होने की वजह से अभी तक टॉस नहीं हो सका है.  विशाखापत्तनम में देर रात बारिश की वजह से आउट फील्ड गीला है.

October 9, 2025 14:18 IST

IND vs SA LIVE Score: टॉस थोड़ी देर में

IND vs SA LIVE Score:  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में टॉस थोड़ी देर में होगा. दोनों टीमें मुकाबले के लिए तैयार हैं. हरमनप्रीत कौर लगातार तीसरी जीत की ओर देख रही है. भारत इस मैच को जीतकर अंक तालिका में तीसरे से पहले नंबर पर पहुंच सकता है.

October 9, 2025 14:15 IST

नमस्कार

न्यूज 18 ऑनलाइन हिंदी के क्रिकेट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.

homecricket

IND vs SA LIVE: भारत- साउथ अफ्रीका में टक्कर, टॉस में देरी



Source link