Last Updated:
भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने साई सुदर्शन को खुद पर विश्वास रखने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया और भारत बनाम वेस्टइंडीज़ दूसरे टेस्ट में उनके अच्छे प्रदर्शन का समर्थन किया. इंग्लैंड में अपनी पहली सीरीज़ में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, तीसरे नंबर का यह बल्लेबाज़ अहमदाबाद में पहले टेस्ट में सिर्फ़ 7 रन ही बना पाया.
नई दिल्ली. दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में एक खिलाड़ी सबकी रड़ार पर होगा क्योंकि लगातार मौके मिलने के बावजूद भी वो कोई ऐसी पारी नहीं खेल पाया जिससे उसकी जगह टीम में सुरक्षित हो पाए. इंग्लैंड दौरे पर लगातार नंबर तीन पर खेलने और फेल होने के बाद भारत में मिले मौके को भी गंवा दिया. ऐसे में दिल्ली का टेस्ट इस बल्लेबाज के लिए निर्णायक हो सकता है.
सुदर्शन के लिए समय कम है?
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ दूसरे टेस्ट से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, डोएशेट ने कहा कि यह कोई छुपी बात नहीं है कि भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है. करुण नायर का उदाहरण देते हुए, सहायक कोच ने बताया कि कई खिलाड़ी उस तीसरे नंबर की जगह के लिए इंतज़ार कर रहे हैं जिस पर सुदर्शन का अभी कब्ज़ा है.मुझे लगता है कि वह किसी भ्रम में नहीं है, और आप इस तथ्य से मुँह नहीं मोड़ सकते कि इस माहौल में आप एक जगह के लिए संघर्ष करते हैं. आपने देखा कि करुण नायर ने इंग्लैंड में चार टेस्ट मैच जीते. कई अच्छे खिलाड़ी उस जगह पर कब्ज़ा करने वाले खिलाड़ी के पीछे पड़ने वाले हैं.
रन बनाने का रास्ता खोजना जरूरी
टीम इंडिया के सहायक कोच ने आगे कहा कि सुदर्शन शायद पहले टेस्ट में किसी रणनीतिक गलती के कारण आउट हुए थे. उन्होंने पुष्टि की कि टीम को उन पर तीसरे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा था. और हम बस यही चाहते हैं कि वह वहाँ जाकर बल्लेबाजी करें. हम जानते हैं कि वह काफी अच्छे हैं और अब उन्हें रन बनाने का तरीका ढूँढना होगा और देश और टीम के बाकी खिलाड़ियों को दिखाना होगा कि वह उस जगह पर बने रहने के लिए काफी अच्छे हैं. लेकिन निश्चित रूप से, कोई घबराहट या चिंता की बात नहीं है. खासकर एक विजेता टीम में, आप इसे स्वीकार कर सकते हैं.