Last Updated:
Jeep Compass Track Edition Launch: जीप इंडिया ने 2025 जीप कंपास ट्रैक एडिशन 26.70 लाख रुपये में लॉन्च किया, जिसमें नए कॉस्मेटिक अपडेट्स, ट्रैक बैजिंग, ड्यूल-टोन केबिन और वही डीजल इंजन मिलता है.
नई दिल्ली. जीप इंडिया ने 2025 जीप कंपास ट्रैक एडिशन लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 26.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह स्पेशल एडिशन मौजूदा टॉप-स्पेक मॉडल एस वेरिएंट पर आधारित है और इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं जो एसयूवी को और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं. इन विजुअल एडिशन्स के लिए, ट्रैक एडिशन की कीमत मॉडल एस से 25,000 रुपये ज्यादा है. इसके फीचर्स या पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बुकिंग्स अब खुली हैं, इसलिए, अगर आप इसे खरीदने में इंट्रेस्ट रखते हैं.
वेरियंट | ट्रैक एडिशन (न्यू) | मॉडल S | अंतर |
मैनुअल | Rs 26.70 लाख | Rs 26.45 लाख | +Rs 25,000 |
ऑटोमेटिक | Rs 28.56 लाख | Rs 28.31 लाख | +Rs 25,000 |
ऑटोमेटिक 4×4 | Rs 30.50 लाख | Rs 30.25 लाख | +Rs 25,000 |
किसी भी अन्य जीप स्पेशल एडिशन मॉडल की तरह, नए कंपास ट्रैक एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जैसे कि हुड डेकल पर ‘TRACK’ लेटरिंग, ग्रिल और बैज पर पियानो ब्लैक एक्सेंट्स, और इसका अपना सिग्नेचर ट्रैक एडिशन बैजिंग, जो इसे और भी स्पोर्टी और खास बनाता है. नए 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स को टेक ग्रे फिनिश दिया गया है जो इसे एक अलग लुक देता है. हालांकि, बॉडी कलर पैलेट में कोई नया कलर नहीं जोड़ा गया है, ट्रैक एडिशन को मौजूदा तीन कलर ऑप्शन में से चुना जा सकता है: पर्ल व्हाइट, ब्रिलियंट ब्लैक और एक्सोटिका रेड.
ब्लैक डुअल-टोन केबिन थीम
अंदर कदम रखते ही, आपको बेज और ब्लैक डुअल-टोन केबिन थीम (रेगुलर मॉडल एस में ऑल-ब्लैक फिनिश होता है) के साथ लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दिखाई देगी. डैशबोर्ड पर कंट्रास्टिंग बेज स्टिचिंग, स्मोक्ड क्रोम एक्सेंट्स और को-ड्राइवर साइड लेदरेट पैडिंग पर ट्रैक एडिशन एम्बॉसिंग के साथ स्टाइलिश दिखता है. इसमें स्पेशल ट्रैक एडिशन फ्लोर मैट्स भी मिलते हैं.
टॉप-स्पेक मॉडल एस ट्रिम पर आधारित है और इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, 10.2-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर अल्पाइन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, डुअल-जोन ऑटो एसी, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो डिमिंग IRVM, 8-वे पावर एडजस्टमेंट के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसकी सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं.
पावरट्रेन जीप कंपास ट्रैक एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, इसलिए यह एक ही डीजल इंजन ऑप्शन के साथ जारी है. यहां इसके स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं:
इंजन | 2 लीटर डिजाइन |
ड्राइवट्रेन | फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD), 4-व्हील ड्राइव (4WD) |
पावर | 170 PS |
टॉर्क | 350 Nm |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड MT*, 9-स्पीड AT^ |