Last Updated:
Karvachauth Famous Shopping Market: करवाचौथ को लेकर यहां बाजार में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कई जगहों पर तो 70% डिस्काउंट भी मिल रहा है.
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हर पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस महीने कई महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार आ रहे हैं. इसलिए बाजारों में रौनक बनी हुई है.

इस अक्टूबर के माह में कार्तिक मास की शुरुआत हो चुकी है. जिसमे कई महत्वपूर्ण पर्व जैसे करवा चौथ, दिवाली और छठ के साथ अन्य त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाएं जाएंगे. जिसके बाजार भी सज चुके है. उज्जैन का टावर घंटाघर भी रोशनी से जगमग नज़र आ रहा है.

त्योहारों की इस झड़ी मे हम बात करें करवा चौथ की तो कल यह पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. जिसके लिए पूरे बाजार में महिलाओ की जमकर खरीदारी चल रही है. देखा जा रहा है, अखंड सौभाग्य का यह व्रत जिसमे श्रंगार का विशेष महत्व है.

महिलाएं यह व्रत को धारण करके निर्जला व्रत रखती हैं और 16 श्रंगार करती हैं. इसके लिए मार्केट मे काफ़ी भीड़ नज़र आ रही है. कहीं पर साड़ी की दुकान में महिलाओ की भीड़ लगी है, तो कहीं पर इस दिन को खास बनानें के लिए बाजार के साथ महिलाओ के श्रंगार की पसंद ब्यूटी पालर मे भीड़ देखने को मिल रही है. तो कहीं हाथों में सुन्दर मेहंदी लगाने वालों की बुकिंग की वेटिंग देखने को मिल रही है.

अगर हम बात करे सबसे और यूनिक साड़ी की जो इस दिन को खास बनाती है. तो महिलाओ की पहली पसंद उज्जैन का विक्रमादित्य मार्केट<br />(विड़ी मार्केट) देखने को मिलता है. क्योंंकि यहां काफ़ी किफायती दामों मे सुंदर साड़ी आसानी से मिल जाती है. जैसा पर्व हो वैसा ही यहां महिलाओं के लिए ड्रेस मिल जाता है.

यह कोई मामूली मार्केट नही उज्जैन के वी डी साड़ी मार्केट में हर तरह की साड़ी उपलब्ध है. यह मार्केट सूरत,जोधपुर व गुजरात की साड़ी मार्केट के नाम से प्रसिद्ध है. होलसेल का सबसे सस्ता मार्केट यही है. इतना ही नहीं राजवाडी साड़ी यहां बाजार से 70% कम दाम में मिल जाती है. जिसके लिए महिलाओ की रोज यहां भीड़ उमड़ती है.

उज्जैन का यह मार्केट आजादी के पहले का बताया जाता है. जो कि कई सालो पुराना है. वही अगर हम 16 श्रंगार में उपयोग होने वाली चीजों की बात करें तो महिलाओ की पसंद का सामान उज्जैन के गोपाल मंदिर क्षेत्र पटनी बाजार मे आसानी से काफ़ी किफायती दामों मे मिल जाता है. यह उज्जैन का सबसे पुराना मार्केट है. जिसमें 12 महीने महिलाओ की खरीदारी के लिए भीड़ देखने को मिलती है. करवा चौथ के लिए महिलाए इस मार्केट में जमकर खरीदारी कर रही हैं.

यह एक ऐसा मार्केट है कि जहां महिलाओं की छोटी-बड़ी श्रंगार की वस्तु काफ़ी किफायती दामों मे मिल जाती है. यहां की मेहंदी इतनी खास है कि उज्जैन ही नहीं आस-पास के शहरों से भी यहा मेहंदी लेने लोग पहुंचते हैं. साथ ही यहां चूड़ी, कपड़े, गहने व अन्य महिलाओं की श्रंगार की वस्तु पर महिला जमकर खरीदारी करती है.