Last Updated:
Karwa Chauth Gifts: अगर आपके यहां भी करवा चौथ पर सास को बाया देने का रिवाज है तो हम आपको सास को देने वाले उन गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पाकर आपकी सास खुश हो जाएंगी. जानें सब…
करवा चौथ 2025 इस बार 10 अक्टूबर को है. इस त्योहार में सास को भी उपहार देने का रिवाज होता है. अगर आप भी अपनी सास को गिफ्ट देना चाहती हैं तो यहां बताए गए कुछ विकल्प आपको पसंद आ सकते हैं.

अगर आप सोच रही हैं कि करवा चौथ पर सास को बाया (बायना) में क्या-क्या दे सकते हैं तो आपके लिए ये आइडिया काम कर सकते हैं तो आइए जानते हैं करवा चौथ में सास को क्या दिया जाता है, आप क्या-क्या कर सकती हैं जो कि सास को खुश कर दें.

करवा चौथ पर सास को बायना में आप इन चीजों से सजाकर थाली दे सकती हैं. इसमें आप 16 श्रृंगार की इन चीजों को शामिल कर सकती हैं और एक सुंदर थाल सजाकर गिफ्ट कर सकती हैं.

साथ ही चूड़ियों का एक पूरा सेट रखें. इत्र या परफ्यूम रखें. सिंदूर ले, बिंदी रखें, बिछिया और पायल रखें. सोने की कोई चीज जिसमें आप बजट अनुसार नाक के लिए नोज पिन या कानों की बालियां या फिर अंगूठी ले सकती हैं.

इसके बाद मेकअप का सामान जैसे काजल, लिपस्टिक, आई लाइनर और फेस पाउडर रखें. फिर एक गजरा जरूर रखें. महावर और कुमकुम रखें.

अगर आप अपनी सास को सोने की कोई चीज देते हैं तो आपकी सास इसे देखकर जरूर खुश हो जाएंगी. भले ही आप महंगा गिफ्ट न दें लेकिन सोने का एक छोटी सी चीज भी सास को खुशी के पल का एहसास देगा.

करवा चौथ के गिफ्ट्स में आप फूल, मिठाई और ड्राई फ्रूट्स को भी इसमें जोड़ सकती हैं. आप इन चीजों की भी थाल बनाकर सास को गिफ्ट कर सकती हैं. इस तरह से सास आपसे खुश हो जाएंगी.

अगर आपकी सास इस जमाने की हैं तो उन्हें हैंडबैग, सैंडल और घड़ी पसंद आ सकती है. आप उन्हें ये भी गिफ्ट कर सकती हैं. इसके अलावा आपको बजट में जो कुछ भी अपनी सास के लिए पसंद आए, आप उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं. इससे वो खुश हो जाएंगी.