Last Updated:
Karwa Chauth Mehndi Design. हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक करवाचौथ हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस साल करवाचौथ का व्रत 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को रखा जाएगा.
करवाचौथ के मौके पर महिलाएं साज-श्रृंगार करती हैं, जिसमें वह मेहंदी, लाल रंग के वस्त्र, महावर, गने आदि से दुल्हन की तरह सजती हैं. इस दिन वह प्रातः काल 4 बजे उठकर सरगी का सेवन करने के साथ ही रात को चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ ही अपना व्रत पूरा करती हैं.

करवाचौथ के लिए मेहंदी लगाने का खास महत्व भी है. इस त्योहार को मेहंदी के बिना अधूरा माना जाता है. यदि आप भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेहंदी की दुकानें ढूंढ रही हैं, तो हम आपको बताएंगे बेस्ट मेहंदी स्पॉट, जहां से आप मेहंदी के खूबसूरत लेटेस्ट डिजाइन लगवा सकती हैं.

भोपाल के न्यू मार्केट में करवाचौथ का सबसे ज्यादा और बढ़िया सामान मिल जाता है. यहां मेहंदी के भी कई सारे छोटे-छोटे स्टॉल लगते हैं, जहां अलग-अलग रेट और डिजाइन की मेहंदी लगाई जाती है.

न्यू मार्केट में ₹200 से लेकर ₹1000 तक अलग-अलग रेट और डिजाइन की मेहंदी लगाई जाती है. करवाचौथ और तीज के मौके पर यहां बड़ी संख्या में महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए पहुंचती हैं.

न्यू मार्केट के अलावा शहर के अरेरा कॉलोनी स्थित 10 नंबर मार्केट में भी मेहंदी के कई सारे स्टॉल देखने को मिल जाएंगे. यहां भी अलग-अलग दाम और डिजाइन की एक से बढ़कर एक मेहंदी हाथ और पैर पर लगाई जाती है.

मेहंदी के डिजाइन की बात करें, तो इसमें अरेबियन, भरमा, मारवाड़ी और फ्लोरा जैसे डिजाइन शामिल हैं, जिनके दाम भी अलग-अलग होते हैं. सबसे सस्ते डिजाइन की बात करें, तो अरेबियन डिजाइन की कीमत ₹150 से ₹500 तक होती है.

इसके अलावा फ्लोरा मेहंदी डिजाइन ₹300 से लेकर ₹600 तक होता है. वहीं सबसे महंगे डिजाइन की बात करें, तो मेहंदी में भरमा मेहंदी का दाम सबसे ज्यादा होता है, जिसकी कीमत ₹2000 से लेकर ₹5000 तक भी पहुंच जाती है. इसके अलावा मारवाड़ी डिजाइन की कीमत ₹1000 से लेकर ₹2000 तक होती है.