Karwa chauth 2025 : करवा चौथ पर भोपाल का ये बाजार बना महिलाओं की पहली पसंद, मिल रहा एक से बढ़कर एक खास सामान

Karwa chauth 2025 : करवा चौथ पर भोपाल का ये बाजार बना महिलाओं की पहली पसंद, मिल रहा एक से बढ़कर एक खास सामान


Last Updated:

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ के लिए देशभर के साथ ही राजधानी भोपाल का बाजार भी सज चुका है. ऐसे में यहां के न्यू मार्केट में लगने वाले बाजार में कलश से लेकर छन्नी तक सब कुछ सस्ते दाम में बिक रहा है. लोकल 18 के माध्यम से जानिए यहां क्या-क्या खास है.

भोपाल के बाजार करवा चौथ के लिए पूरी तरह सजे हुए हैं. यहां महिलाओं की भारी भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ रही है. यदि भोपाल के बाजारों की बात करें, तो इसमें न्यू मार्केट, चौक बाजार, 10 नंबर मार्केट और बैरागढ़ का मार्केट शामिल है.

2

न्यू मार्केट में इन दिनों सबसे ज्यादा भीड़ त्योहार के चलते देखी जा रही है. यहां छोटे-छोटे स्टॉल से लेकर बड़ी-बड़ी दुकानों पर करवा चौथ के लिए सभी तरह का सामान मिल जाएगा.

3

न्यू मार्केट के अलग-अलग स्टॉल्स पर कंप्लीट थाली सेट भी मिल रहा है, जिसकी कीमत 500 रुपये के करीब है. इस पूजा थाली सेट में 1 लोटा, 1 छन्नी, 1 दीया और 1 तिलक कटोरी शामिल है.

4

बता दें, इस पूजा थाली से करवा चौथ की पूजा को विधि-विधान के साथ संपन्न किया जा सकता है. इसके अलावा अलग से भी कलश, पूजा की थाली, छन्नी और कथा का चार्ट भी मिल जाएगा.

5

साथ ही करवा चौथ के लिए सुहाग का पूरा सामान मेहंदी, चूड़ी, चुन्नी, आर्टिफिशियल मंगलसूत्र और बिछिया भी बाजार में उपलब्ध है. इन्हें खुला या पूरे सेट के साथ भी लिया जा सकता है.

6

इसके अतिरिक्त आर्टिफिशियल ज्वेलरी का क्रेज भी इस बार महिलाओं के बीच बढ़ा है. सोने की बढ़ी हुई कीमतों के चलते महिलाओं का रुख आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदने पर ज्यादा है. मार्केट की अलग-अलग दुकानों पर एक से बढ़कर एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी के सेट मिल रहे हैं.

7

साथ ही फलों की कीमतों में भी मौसम में बदलाव और कई जगहों पर अत्यधिक बारिश के कारण उछाल देखा गया है. इसमें सेब केला, अनार के अलावा, सिंघाड़ा जैसे फलों के दाम भी पहले से बढ़ गए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Karwa chauth 2025 : करवा चौथ पर भोपाल का ये बाजार बना महिलाओं की पहली पसंद



Source link