Last Updated:
Karwa Chauth Mata Mandir: मध्य प्रदेश में तमाम देवी मंदिर हैं जो सिद्ध हैं. इन्हीं के बीच करवा चौथ माता का मंदिर भी है. यहां हर साल पर्व के लिए श्रद्धालु उमड़ते हैं. जानें मान्यता…
Bhopal News: करवा चौथ 2025 की धूम देशभर के साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी देखने को मिल रही है. यहां के सभी बाजारों में खासी रौनक देखी जा सकती है. साथ ही प्रमुख मंदिरों में भी करवा चौथ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. भोपाल में वैसे तो कई सारे मंदिर हैं, लेकिन यहां एक ऐसा भी मंदिर है जो विश्व का इकलौता मंदिर माना जाता है. करवा चौथ माता मंदिर के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर में करवा चौथ की रात बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
यह मंदिर देश का पहला ऐसा मंदिर है, जिसे करवा चौथ माता मंदिर के नाम से जाना जाता है. यहां कोई विभिन्न देवताओं की पूजा की जाती है, जिसमें भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के अलावा राधा कृष्ण चंद्र देव भगवान गणेश और कार्तिकेय प्रमुख हैं. यहां श्रद्धालुओं की संख्या साल 10 साल बढ़ती जा रही है, जिन्हें मंदिर के बारे में पता चलता है, वह करवा चौथ पर जरूर पहुंचते हैं.
हर साल बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या
पुजारी ने बताया कि इस मंदिर के बारे में राजधानी भोपाल के कई लोगों को अभी जानकारी नहीं है. समय के साथ धीरे-धीरे इस मंदिर की फैसिलिटी बढ़ती जा रही है. साल दर साल यहां श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. इस बार भी बड़ी संख्या में सब चालू होकर आने की उम्मीद है.
प्रमुख कार्यक्रमों का होता आयोजन
करवा चौथ माता मंदिर में करवा चौथ के दौरान कई प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसमें पूजा हवन के अलावा भंडारे का आयोजन भी मंदिर समिति की ओर से किया जाता है. सैकड़ों की संख्या में जोड़े यहां माता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं. यदि आपकी करवा चौथ माता का आशीर्वाद लेना चाहते हैं, तो शहर के कोलार रोड स्थित बंजारी चौराहे के पास मौजूद पहाड़ी वाली माता मंदिर पहुंच सकते हैं.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें