MP में यहां हर घर को रोशन कर हैं ये बच्चे, दिव्यांग बच्चों की बनाई मोमबत्ती से जगमग होगी दीपावली

MP में यहां हर घर को रोशन कर हैं ये बच्चे, दिव्यांग बच्चों की बनाई मोमबत्ती से जगमग होगी दीपावली


Last Updated:

Disabled Children: दिवाली का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. बाजार में उतनी ही रौनक देखने को मिल रही है. आज हम कुछ ऐसे खास बच्चों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हे खुद देखने सुनने में परेशानी होती है, लेकिन ये बच्चे हजारों घर में उजाला कर चुके हैं.

ख़बरें फटाफट

Disabled Children: अक्सर लोगों के मन मे दिव्यांग बच्चों को देखकर ख्याल आता है कि यह बच्चे आखिर कैसे हैं. क्योंकि ऐसे बच्चों का शरीर तो बड़ा हो जाता है, लेकिन दिमाग बच्चा ही रहता है. लेकिन यह बच्चे कोई मामूली बच्चे नहीं रहते हैं. अगर मन में कोई भी कार्य करने का फैसला कर लें, तो यह उसको करके ही दम लेते हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण मध्य प्रदेश के उज्जैन में इन दिनों देखने को मिल रहा है. जहां दिव्यांग बच्चे कई घरों में रोशनी फैलाने का काम करते हुए नज़र आ रहा है.

महाकाल की नगरी उज्जैन मे इन दिनों जवाहरनगर के मनोविकास विशेष शिक्षा कॉलेज लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. यहां ऐसे 200 विद्यार्थी हैं, जिन्हें मनोविकास विकलांग सहायता समिति कौशल शिक्षा भी दी जा रही है. 2003 में सिस्टर आंसी के मार्गदर्शन में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत हुई थी. कॉलेज से जुड़े फादर के मुताबिक, त्यौहार के मायने क्या होते हैं, कोई इनसे सीखे, जो सालभर इन्हें दीपपर्व का इंतजार रहता है.

सुनहरे मोती से दिखा रहे है कारीगरी 
रंग-बिरंगे दीप को सजाने के लिए यह बच्चे खुद सुनहरी मोती चुनते हैं. उन्हें क्रम से चिपकाने के साथ सुखाने तक हर काम पर एक कुशल कारीगर की तरह नजर रखते हैं. निरीक्षण के लिए आने वाले फादर को उत्साह से बताते हैं, कोई कमी होने पर उसे उसी तन्मयता से सुधारते भी हैं.

मोम पिघलाकर बनाते हैं रंग-बिरंगे दीपक
समिति की वर्कशॉप में काम कर रहे आरु वर्मा और शिवम ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें मोम से दीपक बनाना पसंद है. वे खुद ठोस मोम को बर्तन में तरल बनाते हैं, उसे अलग-अलग डाई में डालकर रंग-बिरंगे दीपक का आकार देते हैं. ये दीपक पूरी रात प्रज्ज्वलित हो सकते हैं. ये पानी में तैरते हैं.

हजारों घर कर चुके रोशन
इन खास बच्चों के बनाए दीपक, मोमबत्ती हजारों घरों को रोशन कर चुके हैं. फादर जॉर्ज बताते हैं कि हर साल निजी संस्थाएं इन्हें लेने के लिए बुकिंग करवाती है. इस बार भी कई बुकिंग आ चुकी है. इसे देखते हुए ही इस बार दीपक के साथ मोमबत्ती भी बना रहे हैं.

मोटी कमाई से खिलते हैं चेहरे 
बच्चों का यह सराहनीय कार्य मे मनोविकास केंद्र के फादर ने बताया कि यह दीपक कई उज्जैन के बड़े स्कूल और कॉलेज में जाते है. इतना ही नहीं यहां आकर लोग भी खरीदारी करते हैं. बच्चों की इस कला के आगे जमकर तारीफ करते हैं. उन्होंने बताया इस कार्य से जो भी आमदनी होती है. हम बच्चों में बांट देते हैं. जिससे बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान आती है. उससे दिल ख़ुश हो जाता है.

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP में यहां हर घर को रोशन कर हैं ये बच्चे, दिव्यांग बच्चों की बनाई मोमबत्ती से



Source link