MP News Live 09 October: सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम, उज्जैन से शुरुआत, नागपुर होकर मुंबई तक कार्यक्रमों की लाइन!

MP News Live 09 October: सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम, उज्जैन से शुरुआत, नागपुर होकर मुंबई तक कार्यक्रमों की लाइन!


Last Updated:

MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP LIVE

MP LIVE: आज का दिन डॉ. मोहन यादव के लिए खास रहेगा महाराष्ट्र में उनका पूरा कार्यक्रम बड़े काम और बड़े इरादों से भरा है. शुरुआत सुबह 10:30 बजे उज्जैन से होगी, जहाँ वे श्री कृष्ण गुरुकुल शिक्षा यात्रा के समापन कार्यक्रम से जुड़ेंगे. दिलचस्प बात ये है कि वो सीधे सीएम हाउस के समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के ज़रिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे यानी दूर से ही जुड़ेंगे, लेकिन असर दमदार होना तय है.

इसके तुरंत बाद, सुबह 11:35 बजे, भोपाल से विमान पकड़कर नागपुर के लिए रवाना होंगे. नागपुर में स्थानीय स्तर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे, जनता और करतारों से मिलेंगे और हालात पर अपनी रणनीति स्पष्ट करेंगे.

दोपहर 1:45 बजे, नागपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे. वहाँ उनके कार्यक्रम की अंतिम कड़ी एक इंटरैक्टिव सत्र उद्योगपतियों के साथ बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. उद्योग जगत और बिज़नेस माहौल में वो क्या दावे और घोषणाएँ करेंगे, यह सब की निगाहें उसी पर होंगी.

homemadhya-pradesh

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम, उज्जैन से शुरुआत, मुंबई तक कार्यक्रम



Source link