RTI कार्यकर्ता पर बिल फाड़ने, जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप: धार में होस्टल अधीक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण – Dhar News

RTI कार्यकर्ता पर बिल फाड़ने, जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप:  धार में होस्टल अधीक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण – Dhar News



धार में सरदारपुर के खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय में एक आरटीआई कार्यकर्ता पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, दस्तावेज छीनकर फाड़ने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। पुलिस ने छात्रावास अधीक्षिका की शिकायत पर आरटीआई कार्यकर्ता सोहेब

.

अधीक्षिका से कैश बुक, बिल वाउचर छीनें

जानकारी के अनुसार आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा वर्ष 2022 से 2025 तक की आरटीआई मांगी गई थी। जिसमें कैश बुक, वाउचर फाइल और लेजर से संबंधित दस्तावेज शामिल थे। बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर के आदेश पर आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास राजगढ़ की अधीक्षिका अमिता परमार अन्य अधीक्षकों के साथ आरटीआई कार्यकर्ता सोहेब काटनवाला को जानकारी देने के लिए उपस्थित थीं। सोहेब काटनवाला मंडल संयोजक प्रकाश पंवार के कक्ष में मौजूद था। इस दौरान सोहेब काटनवाला ने अधीक्षिका अमिता परमार के हाथ से कैश बुक और बिल वाउचर छीन लिए।

आरोप- जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया

इसी दौरान आदिवासी उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास सरदारपुर की अधीक्षिका कुसुम पटेल भी वहां आ गईं। अधीक्षिका कुसुम पटेल ने काटनवाला से 11 जुलाई 2025 को छात्रावास परिसर में बिना अनुमति प्रवेश करने की बात कही, जिस पर काटनवाला और भड़क गए। उन्होंने बिलों को ‘फर्जी’ बताया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अधीक्षिकाओं को अपमानित किया। घटना के बाद सभी अधीक्षकों और अधीक्षिकाओं ने सरदारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। फरियादी अधीक्षिका अमिता परमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रोहित कछावा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है।



Source link