Last Updated:
TVS Apache RTX 300 भारत में 15 अक्टूबर को लॉन्च होगी, इसमें RT-XD4 इंजन, डिजिटल TFT क्लस्टर, डुअल चैनल ABS और एडवेंचर फीचर्स मिलेंगे, मुकाबला Royal Enfield से होगा.
नई दिल्ली. TVS Apache RTX 300 लॉन्च डिटेल्स: टीवीएस मोटर कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में कई नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं, जिनमें ऑर्बिटर और एनटॉर्क 150 जैसे स्कूटर और अपडेटेड आरटीआर 310 बाइक शामिल हैं. अब टीवीएस भारतीय बाजार में अपनी पहली एडवेंचर मोटरसाइकल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम अपाचे आरटीएक्स 300 है. इस साल इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इस बाइक की थोड़ी झलक दिखाई गई थी, लेकिन बाद में कंपनी ने इसे शोकेस से हटा लिया था. अब कंपनी इसे आगामी 15 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है. तो आइए जानते हैं कि टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 कैसी दिखती है और इसमें क्या खास खूबियां हो सकती हैं.
सबसे पहले, टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 के लुक के बारे में बात करें तो यह आम एडवेंचर बाइक से थोड़ी अलग दिखती है. यह सेमी फेयर्ड बाइक है, लेकिन इसे कठिन रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है. इसके लिए आरटीआर 310 या आरआर 310 के मुकाबले इसमें बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा. इसमें 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर अलॉय व्हील्स मिलेंगे, जिनमें फैट डुअल स्पोर्ट टायर लगे होंगे. अपाचे आरटीएक्स 300 में गोल्ड शेड फिनिश के साथ अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स मिलेगा. बाकी इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा.
सेफ्टी और फीचर्स
टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 मोटरसाइकल के फ्रंट और रियर, दोनों पहियों में सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप के साथ डुअल चैनल एबीएस देखने को मिल सकता है. इसमें आकर्षक फ्रंट फेसिया मिलेगा, जो लंबी विंडस्क्रीन की वजह से शानदार लगेगा. इसमें बीफी नकल गार्ड, लगेज माउंटिंग पॉइंट्स और रियर लगेज रैक समेत कई खूबियां मिलती हैं. टेक फीचर्स की बात करें तो टीवीएस अपाचे आरटीएक्स में नई अपाचे आरटीआर 310 जैसा ही डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, SmartXonnect एप सपोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, टर्न बाय टर्न नैविगेशन समेत कई और भी खूबियां मिलेंगी.
नए इंजन से लैस
इंजन और पावर की बात करें तो अपकमिंग TVS Apache RTX 300 में कंपनी का ब्रैंड न्यू RT-XD4 इंजन देखने को मिल सकता है और साथ ही इसमें 300cc का DOHC 4 वॉल्व सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन होगा, जो 35 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 28.5 न्यूटन मीटर पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा.
इनसे होगा मुकाबला
हाल ही में 350cc से कम पावर वाली बाइक पर जीएसटी घटने के बाद माना जा रहा है कि आगामी टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 की कीमत भी कम होगी और इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड, येज्दी, कावासाकी और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियों की एडवेंचर मोटरसाइकल से होगा.