Last Updated:
UP Constable Recruitment Exam 2025 : बीएसएफ जवान आशीष कुमार ने बताया कि केवल 30 दिनों में भी सही रणनीति और फोकस के साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा की तैयारी की जा सकती है. बस आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
गाजीपुर : अगर आप नवंबर में होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दें. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा युवाओं के लिए बड़ा मौका है हालांकि सीटें सीमित हैं. एक्सपर्ट के अनुसार सही रणनीति के साथ रोज़ाना कुछ घंटे की पढ़ाई से सफलता मिल सकती है. इस दौरान उम्मीदवारों को हिंदी, गणित, रीजनिंग और सामान्य ज्ञान पर बराबर ध्यान देना होगा. साथ ही फिजिकल टेस्ट के लिए रोज़ दौड़ और कसरत करना भी जरूरी है. कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ की गई तैयारी ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में जीत की कुंजी है.
गाजीपुर के आशीष यादव यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा क्वालीफाई कर चुके हैं और वर्तमान में बीएसएफ में तैनात हैं. आशीष यादव ने उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण रणनीति साझा की. उन्होंने कहा कि रीजनिंग सेक्शन में सही योजना अपनाना बेहद जरूरी है. इस सेक्शन में अच्छे अंक हासिल कर कट-ऑफ के करीब पहुंचा जा सकता है, और नंबर निकालकर बोनस पोजिशन भी हासिल की जा सकती है. गौरतलब है कि रिजनिंग से 37 प्रश्न पूछे जाते हैं.
हिंदी को हल्के में लेना पड़ेगा भारी
आशीष ने उम्मीदवारों को हिंदी विषय पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी, गौरतलब है कि हिन्दी से 38 प्रश्न पूछे जाते हैं. इन प्रश्नों का सही उत्तर देने पर आसानी से अंक प्राप्त किए जा सकते हैं. उन्होंने चेताया कि हिंदी आसान जरूर होती है, लेकिन कई अभ्यर्थी इसे हल्के में लेते हैं, जिससे कई सवाल गलत हो जाते हैं.
कितना जा सकता है कटऑफ?
आशीष बताते हैं कि कुल 150 नंबर के पेपर में रीजनिंग, हिंदी, मैथ्स और सामान्य ज्ञान शामिल हैं. रीजनिंग में लगभग 37 प्रश्न होते हैं, मैथ्स में भी ज्यादातर प्रश्न रीजनिंग के पैटर्न पर आधारित होते हैं. और हिंदी (38 प्रश्न, 76 अंक), सामान्य ज्ञान (38 प्रश्न, 76 अंक) ज्ञान बाकी बचे प्रश्नों में शामिल होता है. आशीष के अनुसार, ओबीसी और जनरल कैटेगरी दोनों के लिए 110-115 सही उत्तर पास होने के लिए पर्याप्त हैं. फिजिकल तैयारी के लिए आशीष ने सुझाव दिया कि रोज़ाना हल्की दौड़ और स्ट्रेचिंग करें। उनका कहना है कि ‘बेल्ट की नौकरी है, स्ट्रगल और चैलेंज तो हमेशा रहेंगे, पहले एग्जाम क्लियर करें, उसके बाद रनिंग और फिजिकल ट्रेनिंग आसान हो जाएगी.
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें