इंदौर में शुक्रवार को खंडवा रोड स्थित सांई बाग कॉलोनी में एक मकान की छत पर काम करने के दौरान दो वेल्डरों ने जैसे ही वेल्डिंग के लिए केबल लाइन दूसरी ओर फेंकी तो वह ऊपर से गुजर रही हॉट लाइन केबल से टकरा गई। इस दौरान वेल्डर और उसका साथी गंभीर रूप से झुल
.
घटना दोपहर मकान नं. 120 देशराज चौहान की छत पर हुई। उनके मकान की छत पर वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। दरअसल यहां मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की 132 केवी इन्दौर (साउथ जोन)–नावदापंत ट्रांसमिशन लाइन है।
दोपहर को वेल्डिंग काम के दौरान वेल्डर मुन्ना अंसारी और सोहेल अंसारी ने वेल्डिंग मशीन चालू करने के लिए केबल डाली, जो 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गई। इस कारण फ्लैश ओवर हुआ और दोनों वेल्डर उसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए।
नीलम खन्ना (अतिरिक्त मुख्य अभियंता), म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने बताया कि घटना के कारण इस ट्रांसमिशन लाइन में लगभग तीन घंटे 45 मिनट तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही। इस संबंध में एम.पी. ट्रांसको के सहायक अभियंता द्वारा तेजाजी नगर पुलिस थाने पर एफआईआर दर्ज कराई है।