अंजड़ के युवाओं ने बेसहारा बुजुर्ग का किया अंतिम संस्कार: छोटा बड़दा में मृत निसंतान वृद्ध को दी मुखाग्नि – Barwani News

अंजड़ के युवाओं ने बेसहारा बुजुर्ग का किया अंतिम संस्कार:  छोटा बड़दा में मृत निसंतान वृद्ध को दी मुखाग्नि – Barwani News


बड़वानी जिले के अंजड़ में युवाओं ने मानवीयता का उदाहरण पेश किया है। ग्राम छोटा बड़दा में मृत एक बेसहारा और निसंतान बुजुर्ग का सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार कराया। इस सराहनीय कार्य की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।

.

जानकारी के अनुसार, अंजड़ थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा बड़दा के एक खेत में लुण्या बाबा नामक लगभग बुजुर्ग (80) का निधन हो गया था। वे निसंतान थे और छोटी-मोटी मजदूरी कर जीवन यापन करते थे।

बुजुर्ग के शव को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम लाया

वृद्ध और निसंतान होने के कारण गांव के किसी अन्य व्यक्ति ने उनका अंतिम संस्कार नहीं किया। इसके बाद खेत मालिक घनश्याम पाटीदार ने अंजड़ के विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलंटियर और समाजसेवी सतीश परिहार को घटना की जानकारी दी।

नर्मदा किनारे बैकवाटर का पानी जमा होने के कारण उचित स्थान नहीं मिल रहा था। ऐसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली की व्यवस्था कर बुजुर्ग के शव को अंतिम संस्कार के लिए अंजड़ के मुक्तिधाम लाया गया। वहां पूरे विधि-विधान से दाह संस्कार संपन्न हुआ।

इस दौरान सतीश परिहार, उनके सहयोगी राजू प्रजापत, घनश्याम पाटीदार और गांव से पहुंचे अन्य लोग उपस्थित थे। सभी ने मिलकर मृतक का विधि-विधान से अंतिम संस्कार करवाया।

अंजड़ के शमशान घाट में बुजुर्ग का किया अंतिम संस्कार।

29 लावारिस शवों का करवा चुके हैं अंतिम संस्कार

पैरालीगल वॉलंटियर सतीश परिहार ने बताया कि वे अपनी टीम के युवाओं के साथ मिलकर अब तक 3 देहदान, 20 नेत्रदान सहित 29 अज्ञात लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करवा चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने कई मानसिक विक्षिप्तों को न्यायालय के माध्यम से मानसिक अस्पताल पहुंचाया और अपने घर से भटके लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया है।



Source link