सभागार में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
अनूपपुर में पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का जिला स्तरीय शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुआ, जिसे राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने संबोधित किया।
.
अपने संबोधन में रामलाल रौतेल ने कहा कि केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण और आत्मनिर्भरता के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। बेहतर कृषि उत्पादकता से किसान आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन रहे हैं। कृषि को सरल बनाने के प्रयासों से उत्पादन क्षमता में वृद्धि हुई है।
कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन करते रामलाल रौतेल।
पीएम धन-धान्य कृषि योजना से किसानों को लाभ
उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने अनूपपुर जिले को आकांक्षी जिले के रूप में चिह्नित किया है। पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के क्रियान्वयन से जिले के किसानों को लाभ मिलेगा। रौतेल ने किसानों से इन महत्वपूर्ण कृषि योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि अनूपपुर में कृषि कार्यों का क्रियान्वयन क्लस्टर के रूप में किया जाएगा। उन्होंने उन्नत किसानों के माध्यम से संगोष्ठियां आयोजित कर अन्य किसानों को प्रोत्साहित करने की बात कही।

जिला पंचायत सभागार में किसानों को संबोधित करते हुए राज्य कोल विकास अध्यक्ष।
जिला पंचायत सभागार में सीधा प्रसारण देखकर किसानों में उत्साह
पंचोली ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्लस्टर-वार गतिविधियां आयोजित कर अधिक से अधिक किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होंने पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के बेहतर क्रियान्वयन के लिए किसानों का आह्वान किया। उन्होंने कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी और मत्स्य विभागों के अधिकारियों को इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए।
इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर पूसा, नई दिल्ली में आयोजित पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के राष्ट्रीय शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा और सुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

पीएम के राष्ट्रीय शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखते किसान और अधिकारी।