Last Updated:
How To Get A Sparkling Clean Home This Diwali: दिवाली की धूमधाम शुरू होने से पहले क्या आपका घर भी बिखरे सामान और धूल-मिट्टी से परेशान कर रहा है? इस बार केवल 7 दिनों में अपने घर को देवी लक्ष्मी के स्वागत के लिए तैयार करने का सबसे आसान फॉर्मूला मिल गया है. हाउसकीपिंग एक्सपर्ट्स के अनुसार, सही रणनीति और टाइम मैनेजमेंट के साथ आप भी बना सकते हैं अपने घर को दिवाली के लिए परफेक्ट.
How To Get A Sparkling Clean Home This Diwali: दिवाली का त्योहार अब कुछ ही दिनों की दूरी पर है और हर घर में सफाई की तैयारियां जोरों पर हैं. रंग-बिरंगी रोशनी, मिठाइयों की खुशबू और परिवार-दोस्तों के साथ मिलकर मनाने का यह पावन पर्व हमारे जीवन में खुशियां लेकर आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश का आशीर्वाद केवल उन्हीं घरों में आता है जो साफ-सुथरे, रोशन और सुंदर तरीके से सजे होते हैं? अगर आपके पास भी केवल एक हफ्ता बचा है, तो चिंता न करें क्योंकि हमारे पास है आपके लिए एक परफेक्ट प्लान रेडी है.
दिन 1-2: शुरुआत और मुख्य क्षेत्र
सबसे पहले घर से फालतू सामान को अलग करें. इससे सफाई का काम आसान हो जाएगा. पहली प्राथमिकता किचन और पूजा घर को दें क्योंकि ये घर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से हैं.
दिन 3-4: मुख्य कमरों की सफाई
बेडरूम, हॉल और ड्राइंग रूम की गहरी सफाई करें. खिड़कियों और दरवाजों के फ्रेम को भी साफ करना न भूलें. एक समय में एक ही कमरे पर फोकस करें.
दिन 5-6: छुपे हुए कोनों तक पहुंचें
पंखे, लाइट फिटिंग और अलमारियों के अंदरूनी हिस्से की सफाई करें. ये वे जगहें हैं जहां अक्सर धूल जमा हो जाती है.
दिन 7: फाइनल टच
आंगन, बालकनी और कूड़ेदान की सफाई करें. खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान को ठीक कराएं या बदलें.
सफाई के जादुई टिप्स
किचन के लिए सिरका, गर्म पानी और डिशवॉश लिक्विड का मिश्रण स्प्रे बोतल में भरकर रखें. पूजा घर को माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें और कोनों के लिए कॉटन स्वैब का इस्तेमाल करें.
लोकल18 बघेलखंड की निवासी कमला तिवारी ने बताया कि नमक मिले पानी से फर्श पोंछने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. नींबू और बेकिंग सोडा का पेस्ट हर तरह के दाग-धब्बे हटाने में कारगर है. दीवारों पर नया रंग चढ़ाने की सोच रहे हैं तो हल्के रंगों का चुनाव करें ये जल्दी सूखते हैं और कम समय लेते हैं.
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें