अरुणाचल में MP का जवान शहीद, गश्त के दौरान जान गंवाई, CM मोहन यादव ने ट्वीट कर दी श्रधांजलि

अरुणाचल में MP का जवान शहीद, गश्त के दौरान जान गंवाई, CM मोहन यादव ने ट्वीट कर दी श्रधांजलि


Last Updated:

Dewas Soldier Martyred In Arunachal Pradesh: मध्य प्रदेश के देवास जिले के भौंरासा के ग्राम सवरसी के रहने वाले संजय मीणा ड्यूटी पर शहीद हो गए. वह 11 ग्रेनेडियर्स में तैनात थे और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए भूस्खलन की चपेट में आ गए.

Dewas Soldier Martyred In Arunachal Pradesh: मध्य प्रदेश के देवास जिले के भौंरासा के ग्राम सवरसी के रहने वाले संजय मीणा ड्यूटी पर शहीद हो गए. वह 11 ग्रेनेडियर्स में तैनात थे और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए भूस्खलन की चपेट में आ गए. कई दिनों तक लापता रहने के बाद उनकी शहादत की खबर मिली है. संजय मीणा के पिता लाल सिंह मीणा किसान हैं, जिनके चार पुत्र है जिनमें तीन सेना में है. संजय मीणा का पार्थिव शरीर कल सुबह इंदौर एयरपोर्ट से रवाना होकर देवास और भौरासा होते हुए गांव सवरसी पहुंचेगा, जहां पूरे सम्मान और सैन्य सलामी के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्हें सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर श्रधांजलि दी है.



Source link