अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा थाना क्षेत्र के बमूरिया गांव में गुरुवार को पुलिस दबिश के दौरान एक व्यक्ति की मौत के मामले में कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को कांग्रेस विधायक हरी बाबू राय और प्रदेश महासचिव यादवेंद्र सिंह यादव ने कांग्रेस कार्यालय
.
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि वे घटना स्थल पर गए थे, जहां उन्हें मिट्टी मिली। उन्होंने दावा किया कि वहां इतना पानी नहीं था कि व्यक्ति डूबकर मर सके। घटनास्थल पर घसीटने के निशान मिले हैं और मृतक की पीठ पर मारपीट के निशान भी देखे गए हैं।
कांग्रेस ने चार पुलिसकर्मियों के निलंबन को अपर्याप्त बताते हुए उन पर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मी कथित तौर पर नशे में थे।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शव के अंतिम संस्कार के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती जांच को प्रभावित करने का प्रयास हो सकता है। पार्टी ने सात दिन का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें कहा गया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर दोषियों पर FIR दर्ज नहीं हुई, तो प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस ने पुलिस पर बेकसूरों को झूठे मुकदमों में फंसाने का भी आरोप लगाया।
इस बीच, गुना से लौट रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बमूरिया गांव के पास मृतक के परिजनों ने मुलाकात की। परिजनों ने मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उन्हें उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।