Last Updated:
नैट सिवर-ब्रंट ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 117 रन बनाकर महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया, जेनेट ब्रिटिन, शार्लोट एडवर्ड्स और सूजी बेट्स को पीछे छोड़ा.
नई दिल्ली. इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट ने शनिवार (11 अक्टूबर) को अपने पांचवें महिला विश्व कप शतक के साथ इतिहास रच दिया. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में उन्होंने को-होस्ट श्रीलंका के खिलाफ शानदार 117 रन की पारी खेल डाली. इस सेंचुरी को जमाने के साथ ही नैट सिवर ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
नैट सिवर ने इंग्लैंड की जेनेट ब्रिटिन, उनकी टीम की मौजूदा कोच शार्लोट एडवर्ड्स और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स का रिकॉर्ड तोड़ा. इन सबके नाम टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले चार-चार विश्व कप शतक बनाने के रिकॉर्ड संयुक्त रूप से दर्ज थे. केवल बेट्स ही इस महिला वनडे वर्ल्ड में खेल रही हैं. इस अनुभवी खिलाड़ी के साथ न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट में उतरी है.
What a way to bring up a #CWC25 ton, Nat Sciver-Brunt 🙌