इलाके में दहशत बनाने की फायरिंग, पकड़ाया: मुरैना में पुराने झगड़े से जुड़ा निकला मामला; घर पहुंचकर अभद्रता कर धमकाया था – Morena News

इलाके में दहशत बनाने की फायरिंग, पकड़ाया:  मुरैना में पुराने झगड़े से जुड़ा निकला मामला; घर पहुंचकर अभद्रता कर धमकाया था – Morena News



सबलगढ़ थाना क्षेत्र के मुरवई का पुरा गांव में दो दिन पहले पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने दहशत फैलाने के मकसद से हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद सबलगढ़ थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।

.

पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग मुरवई का पुरा गांव का रहने वाला हरिश्चंद्र जाटव का पुराना विवाद गांव के ही विकास धाकड़ से चल रहा था। बीती 8 अक्टूबर बुधवार को आरोपी विकास धाकड़ दोपहर 1 बजे के करीब हरिश्चंद्र जाटव के घर पहुंचा और अभद्रता करते हुए उसे चैलेंज देने लगा। बाद में फायरिंग करते हुए वहां से निकल गया।

पुलिस से की शिकायत हरिश्चंद्र जाटव ने विकास धाकड़ द्वारा की गई फायरिंग और गाली गलौंच की घटना की शिकायत सबलगढ़ थाने पहुंच कर पुलिस से की। पुलिस ने हरिश्चंद्र की शिकायत पर आरोपी विकास धाकड़ के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर लिया।

सूचना पर पकड़ा सबलगढ़ थाना प्रभारी राजकुमारी परमार के अनुसार विकास धाकड़ पर मामला दर्ज करने के बाद से पुलिस इसकी तलाश में थी आज पुलिस को सूचना मिली कि लकेंजरा की पुलिया के पास विकास हथियार लिए बैठा है। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी विकास को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के पास से पुलिस ने एक कट्टा एक जिंदा कारतूस तीन चले हुए कारतूस जब्त किए है।



Source link