उज्जैन: 117 दिनों बाद फिर बजेंगी शहनाइयां, नवंबर में 14 और दिसंबर में केवल तीन दिन ही शुभ मुहूर्त – Ujjain News

उज्जैन:  117 दिनों बाद फिर बजेंगी शहनाइयां, नवंबर में 14 और दिसंबर में केवल तीन दिन ही शुभ मुहूर्त – Ujjain News



पांच महीने से थमी शहनाइयों की गूंज अब फिर से बजने की तैयारी में है। 6 जुलाई से चातुर्मास लगने से मांगलिक कार्यों पर विराम लग गया था। अब 1 नवंबर काे देव प्रबोधिनी एकादशी से फिर ब्याह का श्रीगणेश होगा। 117 दिनों बाद फिर विवाह का शुभ काल लौटेगा। इसके लि

.

विवाह वाले परिवारों में तैयारियों की हलचल शुरू हो चुकी है। घर-घर में निमंत्रण छपने और खरीदारी के दौर भी जारी है। पुजारियों के अनुसार नवंबर और दिसंबर में विवाह समारोह होंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित अजयकृष्ण शंकर व्यास के अनुसार 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ देवता जाग्रत होंगे और विवाह-शुभ कार्यों का आरंभ होगा।

इसके अलावा द्वारकाधीश गोपाल मंदिर में तुलसी विवाह भी होगा। इस दिन छोटी दीपावली भी मनाई जाएगी। वर्ष 2026 में 25 जुलाई से चातुर्मास शुरू होगा, जो 20 नवंबर तक जारी रहेगा।

कब-कब रहेंगे शुभ मुहूर्त

  • नवंबर में विवाह का सिलसिला 15 दिनों का ही रहेगा। 2, 3, 5 (कार्तिक पूर्णिमा), 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर को विवाह योग्य मुहूर्त रहेंगे।
  • दिसंबर में केवल 4, 5 दिसंबर और 6 दिसंबर को ही शुभ दिन रहेंगे। फिर 16 दिसंबर से मलमास (अधिमास) की शुरुआत होगी, जो 14 जनवरी 2026 तक चलेगा।
  • 12 दिसंबर से शुक्र अस्त हो जाएगा, 1 फरवरी 2026 को उदय होगा। इस दाैरान 51 दिनों तक विवाह और अन्य मंगल कार्य स्थगित रहेंगे।
  • 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी का अबूझ मुहूर्त रहेगा। इस दिन बिना पंचांग देखे भी विवाह व शुभ कार्य करना शुभ माना जाएगा।

वर्ष 2026 में माह वार विवाह मुहूर्त

  • जनवरी : 23, 25, 28
  • फरवरी : 3, 6, 9, 12, 19, 20, 26
  • अप्रैल : 15, 20, 21, 25, 26, 27, 29
  • मई : 6, 13, 23, 25, 26, 28, 29
  • जून : 1, 2, 4, 5, 11, 19, 21, 28
  • जुलाई : 7, 16
  • नवंबर : 20, 25, 26
  • दिसंबर : 3, 4 (जानकारी पंडितों के अनुसार)



Source link