एक दहाड़ और इशारा, बाघिन को रिझाने की पूरी कोशिश कर रहा बाघ, देखें VIDEO

एक दहाड़ और इशारा, बाघिन को रिझाने की पूरी कोशिश कर रहा बाघ, देखें VIDEO


Last Updated:

Tiger Story: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की जोन का बताया जा रहा है, जिसमें नर बाघ की पहचान टी-125 और मादा की पहचान टी-106 की गई है.

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक बाघ बाघिन को रिझाते हुए दिख रहा है. दरअसल, इसमें बाघ बाघिन के पीछे चलते हुए दिख रहा है और दो पंजे पर खड़े होकर दहाड़ रहा था. ऐसा खास दृश्य देख पर्यटक रोमांचित हो उठे. इसे एक पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कान्हा के मुक्की जोन का है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की जोन का बताया जा रहा है, जिसमें नर बाघ की पहचान टी-125 और मादा की पहचान टी-106 देखा गया. इस वीडियो में बाघ बाघिन के तरफ जा रहा है. ऐसे में इसके बाद रास्ते पर आकर वह अपने पैरों पर खड़े होकर मस्ती करने लगे. विशेषज्ञों के मुताबिक, बाघ-बाघिन को रिझाने की कोशिश कर रहा है.

एक्सपर्ट बोले- ये मौसम सहवास का
इस मामले में हमने पशु प्रेमी और वन्य प्राणी विशेषज्ञ अभय कोचर से बातचीत की. वह बताते हैं कि तीन महीने नेशनल पार्क इसलिए बंद रहते हैं क्योंकि यह मौसम बाघ-बाघिन के सहवास का होता है. ऐसे में 1 अक्तूबर से पार्क भले ही खुल गए होंगे लेकिन अब भी बाघ और बाघिन सहवास करते हैं. मेटिंग सीजन मौसम के बदलाव पर और भौगोलिक स्थिति पर निर्भर करता है.

दहाड़ कर मादा को करता है इशारा
सहवास के लिए तैयार नर या मादा और ज्यादा चमकदार हो जाते हैं. इस दौरान वह जोर से दहाड़ता है. ऐसे में उसकी दहाड़ करीब तीन किलोमीटर दूर तक जाती है. ऐसे में अन्य बाघ वहां से चले जाते हैं. वहीं, बाघिन ने अपने बच्चे से अलग कर देगी, तब उसके बच्चे जगह छोड़ कर दूर चली जाते हैं. वहीं, अगर दूसरा बाघ नहीं जाता है, तब वह लड़ते हैं. इसमें जो जीतता है, वह बाघिन के साथ सहवास करता है.

मादा को ऐसे रिझाता है बाघ
वन्य प्राणी विशेषज्ञ अभय कोचर ने बताया कि गाइड पेड़ों पर बाघों के लिए स्केच मार्क बना होता है. इसे देख मादा समझती है कि बड़े आकार का बाघ इस इलाके में है. तब मादा भी इसी इलाके में चक्कर लगाता है. वहीं, बाघ के यूरिन की स्मेल भी मादा को आकर्षित करती है.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

एक दहाड़ और इशारा, बाघिन को रिझाने की पूरी कोशिश कर रहा बाघ, देखें VIDEO



Source link