गर्भवती महिला की कुएं में गिरने से मौत: शिवपुरी में पानी भरते समय हादसा, तीन साल पहले हुई थी शादी – Shivpuri News

गर्भवती महिला की कुएं में गिरने से मौत:  शिवपुरी में पानी भरते समय हादसा, तीन साल पहले हुई थी शादी – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पिपरघार गांव में शनिवार सुबह 24 वर्षीय गर्भवती महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई। महिला का नाम रानी पाल है। वो अपने खेत में स्थित कुएं पर पानी भरने के लिए गयी थी।

.

तीन साल पहले हुई थी शादी

महिला रानी पाल की शादी तीन साल पहले हुई थी। और वह गर्भवती थी। रानी के पति देवेंद्र पाल ने बताया कि उनके घर से थोड़ी ही दूरी पर कुआं है, जहां रानी रोज नहाने और पानी भरने जाती थी। शनिवार सुबह भी वह पानी भरने गई थी। हादसे के समय महिला का पति देवेंद्र पाल दूध देने के लिए पोहरी कस्बे गया हुआ था।

सूचना मिली तो परिजनों ने कुएं से निकाला

घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने रानी को कुएं से बाहर निकाला और तत्काल पोहरी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोहरी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।



Source link