गलती उसकी थी …यशस्वी के रन आउट पर बवाल, कुंबले ने किसे ठहराया जिम्मेदार

गलती उसकी थी …यशस्वी के रन आउट पर बवाल, कुंबले ने किसे ठहराया जिम्मेदार


Last Updated:

दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल 175 रन पर शुभमन गिल के साथ तालमेल की कमी से रन आउट हुए, जिस पर अनिल कुंबले, पार्थिव पटेल और आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है.

यशस्वी जायसवाल के रन आउट पर हो गया बवाल, अनिल कुंबले ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल डबल सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे थे. कप्तान शुभमन गिल के साथ तालमेल की कमी की वजह से वो 175 रन के स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर वापस लौटे. यशस्वी के आउट होने के बाद इसको लेकर बवाल हो गया. सोशल मीडिया पर इस बात पर बहस छिड़ गई है कि गलती किसकी थी. यशस्वी या शुभमन गिल रन आउट का जिम्मेदार कौन है इसे लेकर पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले समेत दिग्गजों ने अपनी राय दी है.

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पहली पारी घोषित की. यशस्वी जायसवाल ने शानदार 175 रन बनाए जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 129 रन की नाबाद पारी खेली. साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए तो वहीं ध्रुव जुरेल 44 रन बनाकर आउट हुए. नितीश कुमार रेड्डी ने भी 43 रन का योगदान दिया. भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच ढाई दिन में जीता था और इस मैच को भी जल्दी खत्म करना चाहेगी.



Source link