जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से शुरू होगी कार्गो सेवा: ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने दी मंजूरी; जल्द होगी शुरुआत – Jabalpur News

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से शुरू होगी कार्गो सेवा:  ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने दी मंजूरी; जल्द होगी शुरुआत – Jabalpur News



जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से पहली बार कार्गो सेवा शुरू की जा रही है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने इसकी मंजूरी दे दी है।

.

साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पहले चरण में यात्री विमानों से करीब एक टन तक का माल लाया और भेजा जा सकेगा। जैसे-जैसे मांग और माल की मात्रा बढ़ेगी, कार्गो विमानों से परिवहन शुरू किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि कार्गो विमान सेवा शुरू करने से स्थानीय उद्योगों, किसानों और व्यापारियों को बहुत फायदा होगा। दरअसल, मध्यप्रदेश के जबलपुर से अभी तक ट्रेन के माध्यम से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, कानपुर, आगरा से माल आता है।

वहीं, प्रयागराज, पटना, लखनऊ, कानपुर, अहमदाबाद शहरों में यहां से माल भेजा जाता है। जबलपुर रेल मंडल के पास 14 एसएलआर और एक लीज कंटेनर है। लेकिन ट्रेन से समय अधिक लगता है, इसके लिए व्यापारी लगातार वैकल्पिक व्यवस्था देख रहे थे, जो कि अब पूरी हो रही है।

इंडिगो ने कार्गो विमान शुरू करने की पहल की है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार पुराने टर्मिनल से कार्गो सेवा को संचालित किया जाएगा। इंदौर, मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, बैंगलूर आदि शहरों में माल की आसानी से लाया ले जाया जा सकेगा।

जबलपुर में गारमेंट क्लस्टर और आइटी सेक्टर का बड़ा काम है। इसके अलावा कई ऐसी कंपनियां हैं, जो देश के अन्य शहरों और विदेशों तक से सामान बुलवाती हैं। ऐसे में इन कंपनियों को फायदा होगा।



Source link