जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को विधायक सेना महेश पटेल ने दो स्थानों पर नए ट्रांसफॉर्मर (DP) का लोकार्पण किया। इन डी.पी. के स्थापित होने से ग्रामीणों को बिजली की पुरानी समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।
.
विधायक निधि से स्थापित ये डी.पी. ग्राम मसनी (नदी पार फलिया) और ग्राम भीति (पटेल फलिया) में लगाए गए हैं। मसनी (नदी पार फलिया): विद्युत डी.पी. के लिए 5,36,000 रुपए की राशि स्वीकृत की गई। भीति (पटेल फलिया): विद्युत डी.पी. के लिए 6,65,000 रुपये की राशि आवंटित की गई।
कार्यक्रम में विधायक सेना महेश पटेल का ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने ढोल-ढमाकों के साथ स्वागत किया। महिलाओं ने पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर सम्मान किया, जबकि कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं भेंट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
विधायक ने कहा- हर गांव में बिजली पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक पटेल ने कहा कि विकास जनता का अधिकार है और वह प्रत्येक गांव तक बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि मसनी और भीति में डी.पी. लगने से अब ग्रामीण परिवारों को स्थायी बिजली सुविधा मिल सकेगी।
भाजपा सरकार सरकार हर मोर्चे पर विफल
विधायक पटेल ने इस अवसर पर भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार, किसानों को समय पर खाद-बीज और गांवों में बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाएं नहीं मिल रही हैं। यह सरकार केवल कागजों में चल रही है और इसे जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
आदिवासी परंपरा और महंगाई पर चिंता जताई
विधायक ने आदिवासी समाज की परंपराओं का उल्लेख करते हुए चांदी की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि शादी के अवसर पर चांदी देने और पहनने की प्रथा है, लेकिन चांदी की कीमतें डेढ़ लाख रुपए प्रति किलो से ऊपर पहुंच गई हैं। यह महंगाई गरीब आदिवासी परिवारों के लिए अपनी परंपराओं का पालन करना और बच्चों की शादी करना मुश्किल बना रही है।
पटेल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में कई और विद्युत डी.पी. का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी आवेदनों पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही है, ताकि हर ग्रामीण क्षेत्र में स्थायी बिजली सुविधा सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम में जोबट ब्लॉक के वरिष्ठ कार्यकर्ता नावेल काका, सरदार अजनार, अरविंद डावर, दिलीप कलेश, प्रताप जमरा, सुलतान खतरी, जीतू अजनार, चैन सिंह डावर, सोयब खान, सन्नी बामनिया, कमलेश, निर्भय पटेल, सविन पटेल, मसनी सरपंच भरत सिंह मोर्य, दसम संजय भाई नादाम रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और कार्यकर्ता मौजूद रहे।