टीकमगढ़ जिला अस्पताल के शौचालय में मिला शव: ट्रामा सेंटर के पास; मृतक की पहचान नहीं, बॉडी मॉर्चुरी में रखी – Tikamgarh News

टीकमगढ़ जिला अस्पताल के शौचालय में मिला शव:  ट्रामा सेंटर के पास; मृतक की पहचान नहीं, बॉडी मॉर्चुरी में रखी – Tikamgarh News


मृत का पीएम रूम में ले जाते स्वास्थ्यकर्मी।

टीकमगढ़ के जिला अस्पताल में अधेड़ का शव मिला है। यह शव ट्रामा सेंटर के पास बने शौचालय में शनिवार दोपहर पाया गया। लोगों की सूचना पर तत्काल ड्यूटी डॉक्टर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बॉडी को उठाकर जांच कराई।

.

मृत पाए जाने पर अस्पताल में मौजूद लोगों से पहचान कराई गई। लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की। अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। डॉक्टरों और वार्ड बॉय की मदद से शव को शौचालय से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमॉर्टम रूम में शिनाख्त के लिए मॉर्चुरी में रखवाया गया है। पुलिस मृतक की पहचान करने और घटना की जांच में जुट गई है।

मृत का शव मॉर्चुरी में ले जाते स्वास्थ्यकर्मी।

चेकअप के लिए आया था अस्पताल

सिविल सर्जन डॉक्टर अमित शुक्ला ने बताया कि जानकारी में पता चला है कि मृत एक चेकअप कराने अस्पताल आया था। इसी दौरान वह टॉयलेट गया और वहीं पर उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा। फिलहाल उसका शव पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी गई है।



Source link