दमोह में वन विभाग ने शनिवार को अथाई तालाब के पास से अवैध सागौन की लकड़ी जब्त की है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में करीब 20 नग सागौन के गिंडे बरामद किए गए। आरोपियों की तलाश जारी है।
.
यह कार्रवाई वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) ईश्वर जरांडे के निर्देशन और एसडीओ एम.डी. मानिकपुरी के मार्गदर्शन में की गई। वन परिक्षेत्र दमोह और तारादेही की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी।
टीम का नेतृत्व रेंजर विक्रम चौधरी कर रहे थे। उन्होंने अन्य वन कर्मियों के साथ मिलकर लगभग 20 नग सागौन के गिंडे बरामद किए। मौके पर ही जब्ती की कार्रवाई पूरी कर वन अपराध दर्ज किया गया।
बरामद लकड़ी को वन विभाग कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सागौन वन क्षेत्र से अवैध कटाई कर लाया गया था। पुलिस और वन विभाग आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।