दिवाली पर बेटी के नाम से शुरू कर दें सुरक्षित इन्वेस्ट… शादी-पढ़ाई की टेंशन खत्म, मिलेगा शानदार रिटर्न

दिवाली पर बेटी के नाम से शुरू कर दें सुरक्षित इन्वेस्ट… शादी-पढ़ाई की टेंशन खत्म, मिलेगा शानदार रिटर्न


Last Updated:

Sukanya Samriddhi Yojana: दिवाली पर सिर्फ घरों को नहीं बल्कि बेटियों के भविष्य को भी रोशन किया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना से माता-पिता अपनी बच्चियों की पढ़ाई और शादी के लिए सुरक्षित निवेश कर सकते हैं. मात्र 250 रुपये से शुरू होने वाली यह योजना 8.2% ब्याज दर के साथ लंबे समय तक बेहतर बचत का अवसर देती है.

ख़बरें फटाफट

Sukanya Samriddhi Yojana: दिवाली रोशनी और खुशियों का त्योहार है लेकिन यह सिर्फ घर सजाने और पटाखे फोड़ने का समय नहीं बल्कि बेटियों के भविष्य को रोशन करने का भी सबसे अच्छा मौका है. अगर आप इस त्योहार पर अपनी बेटी के लिए सबसे बड़ा तोहफा देना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए सही विकल्प हो सकती है. यह योजना न सिर्फ बचत का साधन है बल्कि बेटियों की शिक्षा और शादी के लिए मजबूत वित्तीय सुरक्षा भी देती है.

योजना के लाभ और ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की पहल है, जिसके तहत शून्य से 10 वर्ष तक की बच्चियों का खाता खोला जा सकता है. सहायक डाक अधीक्षक प्रमोद अग्निहोत्री ने लोकल 18 को बताया कि वर्तमान में इस योजना पर 8.2% वार्षिक ब्याज मिल रहा है जो अन्य बचत योजनाओं से कहीं अधिक है. यह खाता पूरी तरह से बचत खाता है और इसमें एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते है.

खाता खोलने की प्रक्रिया और शर्तें
खाता खोलने के लिए माता-पिता को आधार और पैन कार्ड के साथ बच्ची का आधार और पैन कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा. पोस्ट ऑफिस में बच्ची का आधार कार्ड भी आसानी से बन जाता है. केवल 250 रुपये जमा कर खाता खोला जा सकता है. हालांकि ध्यान रहे कि इस योजना के तहत एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों का खाता ही खोला जा सकता है.

निवेश की अवधि और परिपक्वता
खाता खुलने के दिन से अगले 15 सालों तक इसमें निवेश किया जा सकता है. इसके बाद 6 वर्षों तक खाता लीन मोड में चला जाता है यानी इस अवधि में न तो राशि जमा होगी और न ही निकाली जाएगी. यह खाता 21 साल बाद परिपक्व होता है. बेटी के 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद जमा की गई राशि का 50% निकाला जा सकता है जबकि शेष राशि परिपक्वता तक सुरक्षित रहती है.

दिवाली पर खास संदेश
डाक अधीक्षक ने अपील करते हुए कहा कि समर्थ माता-पिता इस दिवाली अपनी बेटियों का खाता खुलवाएं और जिनके लिए यह संभव नहीं है. उनके खातों की जिम्मेदारी स्थानीय जनप्रतिनिधि उठाएं. यह योजना न केवल एक वित्तीय निवेश है बल्कि बेटी के भविष्य को संवारने का संकल्प भी है.

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

दिवाली पर बेटी के नाम से शुरू कर दें सुरक्षित इन्वेस्ट… शादी-पढ़ाई की टेंशन



Source link