Last Updated:
Surya Rashi Parivartan: इस वर्ष 20 अक्तूबर 2025 को दिवाली है, परंतु उससे पहले ग्रहों के राजा सूर्य राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. जिसका प्रभाव खासकर तीन राशि वालों के ऊपर दिखेगा. जानें सबकुछ…
Tula Sankranti 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली के पहले ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह कन्या राशि से तुला राशि मे गोचर करने वाले हैं. इससे कई राशि के जीवन मे उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिलेगी. बता दें कि तुला राशि के स्वामी दैत्यगुरु शुक्र हैं. शुक्र और सूर्य में परस्पर शत्रुता मानी जाती है. इसलिए सूर्य तुला राशि में नीच का फल देते हैं. अत: तुला राशि में जाते ही सूर्य नीच का प्रभाव देने लगेंगे. इसका प्रभाव प्रकृति पर तो पड़ेगा ही, लोगों के जीवन में सकरात्मक या नकारात्मक असर देखने को मिलेगा. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानें सबकुछ…
उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, धनतेरस से ठीक 1 दिन पहले 17 अक्टूबर 2025 को सूर्य ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. वह तुला राशि में गोचर करने वाले हैं. जब सूर्य अपना राशि परिवर्तन करेंगे, तो इसका प्रभाव प्रकृति पर पड़ेगा. सूर्य का प्रभाव हल्का होने लगेगा, जिससे ठंड का प्रभाव बढ़ेगा. वहीं तीन राशि वालों के ऊपर भी प्रभाव देखने को मिलेगा. बता दें कि सूर्य के इस राशि परिवर्तन को तुला संक्रांति भी कहा जाएगा.
कर्क: इस राशि के जातक के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन अनुकूल साबित हो सकता है. क्योंकि, सूर्य आपकी गोचर कुंडली से शुभ और प्रापर्टी के स्थान पर संचरण करेंगे. इसलिए इस दौरान आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. नौकरी पेशा वालों के करियर के लिए नए समय की शुरुआत होगी, जो उम्मीद से बेहतर परिणाम देगा. अटके काम पूरे होंगे. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है
तुला: सूर्य देव का राशि परिवर्तन तुला राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है. क्योंकि, सूर्य देव आपकी राशि से लग्न भाव संचरण करने जा रहे हैं. साथ ही सूर्य देव आपकी राशि से इनकम और लाभस्थान के स्वामी हैं. इससे समाज में सम्मान बढ़ेगा. यह समय आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा. जीवनसाथी के साथ कहीं धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो परेशानियां चल रही हैं, वे समाप्त हो जाएंगी. रोग दोष खत्म होंगे.
धनु: इस राशि के जातक के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन सकारात्मक साबित होगा. क्योंकि, सूर्य आपकी राशि से 11वें भाव पर होगा. इस समय आपकी इनकम में अच्छी वृद्धि हो सकती है. इनकम के नए-नए सोर्स से आप धन कमा सकते हैं. यात्रा से लाभ होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. किस्मत का साथ मिलेगा. अगर आप सिंगल हैं तो पार्टनर की तलाश खत्म होगी.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.