देवास के 10 मंडलों में होगा पथ संचलन: 86 गांवों के सैकड़ों स्वयंसेवक होंगे शामिल; हाटपीपल्या में बाल संचलन भी होगा – Dewas News

देवास के 10 मंडलों में होगा पथ संचलन:  86 गांवों के सैकड़ों स्वयंसेवक होंगे शामिल; हाटपीपल्या में बाल संचलन भी होगा – Dewas News



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा देवास जिले के 10 मंडलों में रविवार को पथ संचलन किया जाएगा। पथ संचलन में 86 गांवों के सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल होंगे।

.

प्रत्येक मंडल में किया जाएगा पथ संचलन

विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पारंपरिक रूप से पथ संचलन करता हैै। इस वर्ष संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो गए हैं, जिसके उपलक्ष्य में देवास जिले के प्रत्येक मंडल में स्वयंसेवकों द्वारा संचलन आयोजित किए जा रहे हैं।

स्वयंसेवक घर-घर जाकर संपर्क कर रहे

रविवार को जामली, फावड़ा, तालोद, बुधासा, पाडलिया, खरेली, सिया, पटाडी, सिरोल्या और जामगोद मंडलों में पथ संचलन होंगे। स्वयंसेवक घोष की धुन पर गांवों के प्रमुख मार्गों से गुजरेंगे। इन संचलनों की तैयारी के लिए स्वयंसेवक घर-घर संपर्क कर लोगों को इसमें शामिल होने का आग्रह कर रहे हैं।

बाल स्वयंसेवक बाल पथ का संचलन करेंगे

हाटपीपल्या नगर में बाल स्वयंसेवकों द्वारा एक विशेष बाल पथ संचलन निकाला जाएगा। यह संचलन उत्कृष्ट विद्यालय से शुरू होकर गीत भवन रोड, कबीटपुरा वार्ड क्रमांक 3, शीतलामाता रोड, सोनू की धर्मशाला, जोशी चौराहा, मुखर्जी चौक, सब्जी मार्केट, जैन धर्मशाला के सामने, मोचीपुरा और बजरंग चौराहा होते हुए नेवरी बागली मार्ग से उत्कृष्ट विद्यालय पर समाप्त होगा।



Source link