Last Updated:
अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ओपनर यशस्वी जायसवाल की मैराथन पारी की जमकर प्रशंसा की. ‘जंबो’ ने कहा है कि जायसवाल के पास इस टेस्ट मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने का सुनहरा मौका है. जायसवाल ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 173 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का कहना है कि आक्रामक ओपनर यशस्वी जायसवाल के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ने का सुनहरा मौका है.कुंबले ने कहा कि जायसवाल जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे उन्हें डबल की बजाए ट्रिपल सेंचुरी के बारे में सोचना चाहिए. बाएं हाथ के ओपनर जायसवाल ने पहले दिन पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 22 चौकों की मदद से 173 रन (253 रन) बनाकर नाबाद रहते हुए सुर्खियां बटोरीं. जायसवाल की नजरें दूसरे दिन शनिवार को पहले डबल और फिर ट्रिपल सेंचुरी जड़ने पर होगी. उन्होंने टेस्ट में अभी तक तिहरा शतक नहीं जड़ा है.
यशस्वी जायसवाल के पास टेस्ट में पहली बार तिहरा शतक जड़ने का मौका.
अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने जियो हॉटस्टार पर कहा, ‘यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दिन प्रतिदिन बेहतर होते जा रहे हैं. हमने उनकी भूख और बड़ी पारी खेलने के उनके रवैये के बारे में बात की है. न सिर्फ़ अपने लिए बल्कि टीम के लिए भी. पिछले मैच में भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन जल्दी आउट हो गए थे. इसलिए उन्होंने इस बार इसकी भरपाई कर दी है. अपने छोटे से करियर में उन्होंने दिखाया है कि वह ऐसे मौकों को नहीं गंवाते. एक बार जब वह मैदान पर आ जाते हैं, तो उसका पूरा फायदा उठाते हैं, और यह देखना अद्भुत है.’
सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं
अहमदाबाद में पहले टेस्ट में रनों का अंबार लगाने का सुनहरा मौका चूकने के बाद यशस्वी जायसवाल ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए अपना पांचवां 150 प्लस स्कोर बनाया. 24 साल की उम्र से पहले किसी टेस्ट खिलाड़ी द्वारा बनाया गया उनका यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. उनके इस अद्भुत कारनामे से बेहतर केवल ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन ही हैं, जिन्होंने अपने 24वें जन्मदिन से पहले आठ बार 150 प्लस स्कोर बनाए थे.
‘परिस्थितियां बल्लेबाजों के लिए अनुकूल बनी हुई हैं’
जायसवाल अभी भी क्रीज पर हैं और परिस्थितियां बल्लेबाजों के लिए अनुकूल बनी हुई हैं, ऐसे में कुंबले ने जायसवाल से आग्रह किया है कि वे दोहरे शतक से संतुष्ट न हों, बल्कि एक कदम आगे बढ़कर अपनी पारी का समापन तिहरे शतक के साथ करें. जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे. भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग और करुण नायर टेस्ट में तिहरा शतक जड़ चुके हैं.
‘जायसवाल के पास तिहरा शतक जड़ने का मौका है’
बकौल अनिल कुंबले, ‘वह अभी भी मैदान पर है, और कल बड़े रन बना सकता है. जैसा कि साईं सुदर्शन ने बताया, वे निश्चित रूप से यथासंभव लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहेंगे. शुभमन गिल ने टॉस के समय कहा था कि वे रनों का अंबार लगाना चाहते हैं, और भारतीय बल्लेबाजों ने पहले दिन ठीक यही किया. जायसवाल के पास अब एक शानदार मौका है, न केवल दोहरा शतक लगाने का, बल्कि शायद कल तिहरा शतक भी लगाने का.’ जायसवाल पहली पारी में 253 गेंदों पर 22 चौके जड़कर 1173 रन बनाकर नाबाद हैं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें