नर्मदापुरम में आज 4घंटे गुल रहेगी बिजली: मालाखेड़ी रोड, रेशम केंद्र, कलेक्टर बंगला क्षेत्र होगा प्रभावित – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में आज 4घंटे गुल रहेगी बिजली:  मालाखेड़ी रोड, रेशम केंद्र, कलेक्टर बंगला क्षेत्र होगा प्रभावित – narmadapuram (hoshangabad) News



नर्मदापुरम शहर में रोजाना बिजली कंपनी बारिश का बाद होने वाला मेंटेनेंस कर रही है। जिसके चलते रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में मेंटेनेंस हो रहा। शनिवार को मालाखेड़ी फीडर में मेंटेनेंस होगा। शहर प्रबंधक दीपक मिश्रा ने बताया कि सुबह 9 से 1 बजे तक 4 घंटे बिज

.

इन इलाकों में नहीं होगी सप्लाई मेंटेनेंस के चलते मालाखेड़ी की सांई बिहार कॉलोनी, सांई छत्र, व्यंकटेश परिसर, चक्कर रोड, आजाद चौक, कलेक्टर बंगला, दैनिक भास्कर ऑफिस, सिद्धेश्वर परिसर, रुद्र इनक्लेव, कावेरी स्टेट, लाइफ स्टाइल, गोल्डन सिटी, रिवर व्यू, शारदा कॉलोनी, गौर कॉलोनी, पांच बंगला, डिवाईन, रेशम केंद्र, डिवाइन सिटी आदि में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। बिजली कटौती के समय में बढ़ाया, घटाया जा सकता है।



Source link