नामीबिया का T20 में उलटफेर, साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराकर किया परचम बुलंद

नामीबिया का T20 में उलटफेर, साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराकर किया परचम बुलंद


Last Updated:

South Africa vs Namibia Highlights: नामीबिया की टीम ने साउथ अफ्रीका को टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में हराकर इतिहास रच दिया है. किसी क्रिकेट फैन ने उम्‍मीद नहीं की होगी कि क्रिकेट के मैदन पर इतना बड़ा उलटफेर हो सकता है. नामीबिया ने कमाल की गेंदबाजी करने के बाद 135 रनों के लक्ष्‍य को बना डाला.

नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को मात दी.

विंडहोक में खेले गए टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में नामीबिया की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इतिहास रच दिया है. आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-5 की टीम साउथ अफ्रीका को नामीबिया ने चार विकेट से मात दी. नामीबियाई धुरंधरों ने पहले साउथ अफ्रीका को 134 रनों पर ऑलआउट कर दिया. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान नामीबिया की स्थिति भी खास अच्‍छी नहीं रही. हालांकि अंत में जैसे-तैसे उन्‍होंने अपनी धरती पर यह मुकाबला जीत लिया. साउथ अफ्रीका की टीम एकमात्र टी20 मैच खेलने के लिए नामीबियाई आई है. क्विंटर डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्‍स जैसे बड़े-बड़े बैटर्स इस मैच के दौरान बुरी तरह फ्लॉप रहे.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

नामीबिया का T20 में उलटफेर, साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराकर किया परचम बुलंद



Source link